Fact Check: कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी मीट में 'भारतीय सेना से पंजाबियों को हटाने' का सुझाव? यहां जानें क्या है वायरल हो रहे वीडियो का सच
फैक्ट चेक (Photo: Twitter)

सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि हाल ही में सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक में भारतीय सेना से पंजाबियों को हटाने का सुझाव दिया गया था. इस भ्रामक दावे का समर्थन करने के लिए ट्वीट को वीडियो और ऑडियो के साथ वायरल किया जा रहा है. हालांकि करीब से देखने पर यह स्पष्ट हो रहा है कि वीडियो और ऑडियो मेल नहीं खाते थे और यह वीडियो क्लिप में गलत ऑडियो जोड़कर गलत सूचना फैलाने का एक प्रयास किया जा रहा है. Fact Check: सोशल मीडिया पर CRPF जवान की अत्याधुनिक हथियार के साथ तस्वीर वायरल? जानें इसकी सच्चाई.

एक वीडियो जिसे दुआ खान नाम के यूजर ने ट्वीट किया, उस वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्रालय एस जयशंकर शामिल हैं. वीडियो को कैप्शन दिया कि, "कैबिनेट कमेटी की सुरक्षा बैठक के दौरान मंत्री अनुराग ठाकुर जयशंकर प्रसाद ने भारतीय सेना से सिक्खों को हटाने का आह्वान किया." हालांकि, जांच करने पर यह स्पष्ट होता है कि वीडियो और ऑडियो मेल नहीं खाते. दरअसल, इस्तेमाल की गई वीडियो क्लिप 8 दिसंबर को हुई जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर सीसीएस की बैठक की है.

यह वीडियो गलत जानकारी फैलाने के मकसद से बनाया गया है. यह वीडियो पूरी तरह फेक है. ऐसी कोई बैठक नहीं हुई जिसमें पंजाबियों को सशस्त्र बलों से हटाने का कोई सुझाव नहीं दिया गया था.

इसके अलावा, यह भी स्पष्ट है कि गलत दावे को लेकर जनता को भड़काने के लिए इस्तेमाल किया गया फुटेज जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर सीसीएस की बैठक का है और इसका ट्विटर पर किए जा रहे दावे से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए, ट्विटर पर किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है.

Fact check

Fact Check: कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी मीट में 'भारतीय सेना से पंजाबियों को हटाने' का सुझाव? यहां जानें क्या है वायरल हो रहे वीडियो का सच
Claim :

कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी मीट में 'भारतीय सेना से पंजाबियों को हटाने' का दिया गया सुझाव

Conclusion :

वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है. ऐसी कोई बैठक नहीं हुई जिसमें पंजाबियों को सशस्त्र बलों से हटाने का कोई सुझाव नहीं दिया गया था.

Full of Trash
Clean