Fact Check: एक्साइज मिनिस्ट्री द्वारा जारी एक नियुक्ति पत्र में दावा किया गया है कि आवेदक से फील्ड वितरण अधिकारी के पद पर नियुक्ती के लिए आवेदन शुल्क मांगा जा रहा है, जानें सच्चाई
फेक न्यूज (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली, 27 सितंबर: आबकारी मंत्रालय (Ministry of Excise) द्वारा जारी एक नियुक्ति पत्र में दावा किया गया है कि आवेदक एक पद के लिए चुना गया है और आवेदन शुल्क मांग रहा है. पत्र में दावा किया गया है कि आवेदक का चयन क्षेत्र वितरण अधिकारी/ लिपिक के पद के लिए किया गया है. फर्जी पत्र में चयनित आवेदक को उसी के लिए आवेदन शुल्क के भुगतान की मांग की जा रही है. इसमें आवेदक के वेतन और भत्तों का विवरण भी दिया गया है. झूठी सूचना को खारिज करते हुए, प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा किए गए एक फैक्ट चेक से पता चला है कि नियुक्ति पत्र में किया गया दावा फर्जी है. प्रेस सूचना ब्यूरो ने आगे स्पष्ट किया है कि भारत सरकार के अधीन कोई 'आबकारी मंत्रालय' नहीं है. यह भी पढ़ें: Fact Check: इस साल 10वीं और 12वी में प्रोमोट होने वाले विद्यार्थियों के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं होंगे? देखें क्या कहता है PIB का फैक्ट चेक

सरकार और उसकी विभिन्न एजेंसियों ने इस तरह के दावों और भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ बार-बार लोगों को आगाह किया है.

देखें ट्वीट:

लोगों को सलाह दी गई है कि ऐसी किसी भी जानकारी के लिए केवल सत्यापित और सक्षम अधिकारियों पर ही भरोसा करें. लोगों को फर्जी खबरों और घोटालों से बचने के लिए संबंधित सरकारी एजेंसियों के साथ ऐसे दावों की जांच करनी चाहिए.