Fact Check: साधु की चिलम से जयपुर में 300 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव? जानिए पूरा सच
नागा साधु i प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्से में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण फैल चुका है. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर महामारी के बारे में खूब अफवाहे फैलाई जा रही है. खासकर फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर हर दिन अनगिनत झूठी जानकारियां वायरल हो रही है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) से भी सामने आया है. जहां दावा किया गया कि एक साधु की चिलम (Chillum) पीने के कारण 300 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है.

प्रेस सूचना ब्यूरो की फैक्ट चेक (PIB Fact Check) यूनिट ने एक ट्वीट में स्पष्ट किया कि यह खबर बिलकुल गलत है. दरअसल न्यूज पोर्टल "न्यूज़ झारखण्ड" ने दावा किया था की जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक साधु की चिलम के कारण 300 लोगो में कोरोना वायरस फैल गया. Fact Check: आईसीएमआर ने 500 रुपए की कोरोना टेस्टिंग किट को 4,500 रुपए में खरीदा? जानिए हकीकत

हालांकि जांच में यह खबर फर्जी मिली है. जयपुर जिला कलेक्टर के अनुसार प्रकाशित खबर की कोई सत्यता नहीं है और ऐसी कोई घटना घटित ही नहीं हुई है. बुधवार सुबह राजस्थान में कोविड-19 के 19 नये मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,383 हो गई. आज सुबह नौ बजे तक राज्य में 19 नये मामले आए जिनमें अजमेर में 11, जयपुर में पांच तथा जोधपुर, उदयपुर व बांसवाड़ा के एक-एक नये रोगी शामिल हैं. जबकि राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण से 52 लोगों की मौत हुई है.

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुरूप सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली अफवाहों का पर्दाफाश करने के लिए 'पीआईबीफैक्टचेक' यूनिट बनाई है.