VIDEO: राजस्थान के डीग में दिनदहाड़े 10वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली; कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल
Photo- X/@GovindDotasra

Deeg Kidnapping Case: राजस्थान के डीग में 10वीं क्लास की एक छात्रा का सोमवार को दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया था, जिसका सुराग अब तक नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि लड़की स्कूल से अर्धवार्षिक परीक्षा देकर बाहर निकली थी, तभी ससुराल वालों ने तमंचे की नोक पर उसे किडनैप कर लिया. इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर लोगों को डराने की भी कोशिश की. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो देखने के बाद ऐसा नहीं लगता कि कानून का कोई डर या संयम बचा है. इस घटना को लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

ये भी पढें: Kotputli Borewell: राजस्थान के कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसी 3 साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डीग में दिनदहाड़े 10वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण

राजस्थान कब तक यह बर्दाश्त करेगा?

गोविंद सिंह ने एक्स पर लिखा, ''मुख्यमंत्री जी, राजस्थान कब तक यह बर्दाश्त करेगा? सिर्फ नारे लगाने और झूठे दावे करने से बेटियों की सुरक्षा नहीं हो सकती. ये शर्मनाक तस्वीरें आपके गृह जिले भरतपुर के डीग की हैं, जहां थाने के बाहर से 10वीं की छात्रा का अपहरण कर लिया गया. बालोतरा के बाद डीग में लड़की का खुलेआम अपहरण और उसके साथ रोजाना हो रही दरिंदगी की घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है. आपके सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

पुलिस की प्रतिक्रिया

इस मामले में पुलिस ने बताया कि सोमवार को छात्रा परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकली, तभी ससुराल पक्ष के लोग गाड़ी लेकर वहां पहुंचे. उन्होंने छात्रा की कनपटी पर तमंचा रख दिया और उसे जबरदस्ती गाड़ी में डालने की कोशिश की. जब छात्रा ने शोर मचाया, तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की. इस पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी और लड़की को गाड़ी में डालकर फरार हो गए.

ये भी पढें: VIDEO: राजस्थान में हाईवे पर 8 बार पलटी कार, हादसे में नहीं आई एक भी खरोंच, शोरूम पहुंचकर यात्रियों ने मांगी चाय

पहाड़ी थाने में मामला दर्ज

घटना के बाद छात्रा के पिता ने पहाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है. छात्रा के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 14 साल की उम्र में उनकी बेटी की शादी गोपालगढ़ इलाके के युवक से करवाई गई थी. शादी के बाद जब बेटी ससुराल गई तो ससुराल वाले उस पर दहेज लाने का दबाव बनाने लगे. परेशान होकर पिता ने बेटी को ससुराल से वापस बुला लिया और उसे पढ़ाई जारी रखने के लिए अपने साथ रख लिया. लड़की 10वीं कक्षा में पढ़ रही थी.

आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह मामला घरेलू विवाद और दहेज उत्पीड़न से जुड़ा हो सकता है.