Viral Video: लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बदहाली से गुजर रहे बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग दंपत्ति की मदद कर इंटरनेट यूजर्स ने सोशल मीडिया की अद्भुत ताकत दिखाई. बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में फरीदाबाद (Faridabad) में भेलपुरी (Bhelpuri) बेचने वाले एक 86 वर्षीय बुजुर्ग का भावुक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद में भेलपुरी बेचकर गुजारा करने वाले चंगा बाबा नाम के इस बुजुर्ग शख्स का कोविड-19 प्रकोप (COVID-19 Outbreak) के कारण रोजगार ठप हो गया. भेलपुरी न बिकने के कारण दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. एक इंटरनेट यूजर ने बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वो कह रहे हैं कि उन्हें अपने परिवार का ध्यान रखना है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी मदद के लिए सामने आए. इस वीडियो को फरीदाबाद के सेक्टर 37 सामुदायिक केंद्र के सामने लिया गया था.
इंस्टाग्राम हैंडल द ग्रेट इंडियन फूडी (The Great Indian Foodie) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बाबा जी को 57 हजार रुपए दिए. उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह पैसा अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा उनके परिवार का समर्थन करने के लिए दिया गया था, जो लॉकडाउन के कारण मुश्किल हालात से गुजर रहा है. चंगा बाबा (Changga Baba) अपने बेटे के साथ रहते हैं जो लकवाग्रस्त है. उन्होंने पांच साल पहले अपनी पच्नी को खो दिया और उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके छोटे बेटे की भी मृत्यु हो गई है. उन्होंने कहा कि उनकी मदद उनकी बहू करती है, वह लोगों के घरों में काम करती है और उसके तीन बच्चे हैं. परिवार की पूरी आय 6 हजार रुपए है, लेकिन महामारी ने उनके जीवन को बदतर बना दिया. यह भी पढ़ें: Baba Ka Dhaba: दिल्ली के बाबा का ढाबा पर उमड़ रही है लोगों की जबरदस्त भीड़, तस्वीरें और वीडियो #BabaKaDhaba के साथ सोशल मीडिया पर वायरल
देखें वीडियो-
This made me cry
He is Changga baba Age 86 years he is working hard to survive life.his wife is not with him.Young son died and One son is paralyzed,
Address:-opposite Sector 37 community centre, (Faridabad pincode 121003) near chai ki shop pic.twitter.com/59BfbY9ZU6
— Kavish (@azizkavish) October 12, 2020
देखें ट्वीट-
So faridabad vaale babaji handed over 57000 money collected in donations for him by The Grean Indian Foodie folks on Instagram. I think it's they who shared his video too. God bless these young rockstars helping the poor. See how elated he is@ManMundrahttps://t.co/it17bWPzeE pic.twitter.com/SdNCcLgpon
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) October 17, 2020
बाबा जी को मिली 57 हजार रुपए की मदद
View this post on Instagram
वीडियो में जैसे ही बाबा जी के हाथ में पैसे सौंपे जाते हैं, उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इससे बच्चों की फीस भरने में मदद मिलेगी. बाबा ने मदद करने वालों को धन्यवाद कहते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया है. हालांकि कुछ लोग बाबा जी की इस स्थिति का अनुचित लाभ उठाते हुए धोखाधड़ी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं और बाबा के नाम पर लोगों से पैसे मांग कर उसका अपने लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.