यह सोशल मीडिया (Social Media) का युग है और इसकी ताकत का उदाहरण हाल ही में तब देखने को मिला जब नेटिजन्स ने एकजुट होकर दिल्ली (Delhi) में सड़क के किनारे बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) चलाने वाले बुजुर्ग दपंत्ति की मदद की. वीडियो वायरल होने के बाद बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग दंपत्ति कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी सुर्खियों में आ गए. सोशल मीडिया की ताकत (Power of Social Media) की बदौलत ही उनके ढाबे पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी और दूर-दूर से लोग उनके ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचने लगे. अब आगरा (Agra) से एक 90 वर्षीय बुजुर्ग का वीडियो सामने आया है. कांजी वड़े (Kanji Vada) का स्टॉल चलाने वाले इस बुजुर्ग शख्स की कोरोना महामारी (Coronvirus Pandemic) के कारण आमदनी प्रभावित हो गई है.
इंस्टाग्राम यूजर धनिष्ठा ने हाल ही में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग का एक वीडियो शेयर किया है, जो पिछले 40 सालों से कांजी वड़ा बेच रहे हैं. महामारी के कारण इस बुजुर्ग की रोजमर्रा की कमाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है, जिसके चलते रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
धनिष्ठा ने स्टॉल के साथ इस बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो शेयर किया है और सोशल मीडिया यूजर्स से उनकी मदद करने की अपील की है. उसने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- मेरे कांजी वड़ा वाले अंकल, पिछले 40 सालों से कांजी वड़ा बेच रहे हैं और उनकी उम्र 90 साल है. इस महामारी के कारण उन्हें एक दिन में केवल 250-300 रुपए मिलते हैं. यह भी पढ़ें: Baba Ka Dhaba: दिल्ली के बाबा का ढाबा पर उमड़ रही है लोगों की जबरदस्त भीड़, तस्वीरें और वीडियो #BabaKaDhaba के साथ सोशल मीडिया पर वायरल
उनके सटीक स्थान के बारे में बताते हुए धनिष्ठा ने लिखा है कि उनका स्टॉल प्रोफेसर कॉलोनी, कमला नगर, आगरा में इच्छा बेकरी के पास है. मुझे आशा है कि आप लोग भी यहां आएंगे, खाएंगे और इनकी मदद करेंगे. आप उन्हें यहां रोज देख सकते हैं वो अपना स्टॉल रोज शाम 5.30 बजे खोलते हैं.