Baba Ka Dhaba: अगर सोशल मीडिया (Social Media) का उपयोग सही तरीके से किया जाए तो यह लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम हो सकता है. इसका एक उदाहरण राजधानी दिल्ली (Delhi) में देखने को मिला, जहां 80 साल के दंपत्ति महामारी (Pandemic) के दौरान जीवित रहने और दो वक्ती रोटी जुटाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. वे ढाबा (Dhaba) चलाकर अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ करते थे, लेकिन कोरोना महामारी (Coroanvirus Pandemic) के कारण उनका यह रोजगार ठप हो गया. ढाबे पर लोगों के न आने से बुजुर्ग दंपत्ति बेहद परेशान और निराश हो गए. उनकी दयनीय अवस्था के बारे में जैसे ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पता चला, वे मदद के लिए आगे आए और ढाबे के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर उसे वायरल किया.
इसके साथ ही आज सुबह लोगों ने इस बुजुर्ग दंपत्ति का समर्थन करने के लिए इस लोकल फूड स्टॉल पर भोजन किया. मालवीय नगर के इस स्टॉल पर खाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो हैशटैग #BabaKaDhaba के साथ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया की ताकत और अपने ढाबे पर उमड़ी लोगों की भीड़ का इस बुजुर्ग शख्स ने आभार जताया है. उन्होंने सभी शहरों में ऐसे स्थानीय विक्रेताओं का समर्थन करने के लिए एक अद्भुत संदेश दिया है.
बाबा का पहला वायरल वीडियो-
This video completely broke my heart. Dilli waalon please please go eat at बाबा का ढाबा in Malviya Nagar if you get a chance 😢💔 #SupportLocal pic.twitter.com/5B6yEh3k2H
— Vasundhara Tankha Sharma (@VasundharaTankh) October 7, 2020
80 साल का यह दंपत्ति अपना फूड स्टॉल चलाकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर रहा था, लेकिन लॉकडाउन के कारण उनकी रोज की कमाई बुरी तरह से प्रभावित हो गई. इस दंपत्ति के एक वीडियो में 80 वर्षीय शख्स की आंखों में आंसू थे, क्योंकि उनके ढाबे पर कोई ग्राहक नहीं आ रहा था. जैसी ही उनकी दयनीय अवस्था वाला वीडियो वायरल हुआ, दिल्ली में रहने वाले कुछ लोग उनकी मदद के लिए आगे आए. मधुर (@ThePlacardGuy) और आशुतोष (iashutosh23) नाम के ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने दंपत्ति की मदद करने का फैसला किया और आज बहुत सारे लोग भोजन करने के लिए ढाबे पर इकट्ठा हुए. आज सुबह आप विधायक सोमनाथ भारती ने भी स्टॉल का दौरा किया और तस्वीरों में यह दंपत्ति खुशी से मुस्कुराता हुआ दिखा. आज कई अन्य लोगों ने बाबा का ढाबा में भोजन करने की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जो अब ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
बाबा का ढाबा पर पहुंचे आप विधायक
.@RICHA_LAKHERA .@VasundharaTankh .@sohitmishra99 .@sakshijoshii .@RifatJawaid .@ShonakshiC .@TheDeshBhakt Visited "Baba Ka Dhaba" n hv done d needful to bring SMILE on their faces as promised. Will take care of them n I am starting a drive 2 take care of similarly placed people. pic.twitter.com/S9A94AmJxK
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) October 8, 2020
पहले और अब...
#BABAKADHABA #BabaKaDaba #AirForceDay
Social media platforms not only help you to engage with customers, but also highlight the right content that helps the nation.
True power of social media
His Smile, our achievement♥️
Before After pic.twitter.com/9NwadeB6m1
— Gol_Gappa🦄 (@HighnPositive) October 8, 2020
देखें वीडियो-
Power of Social Media! 🙏🏻#BabaKaDhabha pic.twitter.com/YU81vr0dDH
— Ashutosh🇮🇳 (@iashutosh23) October 8, 2020
ढाबे पर यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल
Thanks @iamharshbeniwal for supporting the cause. https://t.co/Y0AWjRwGQq pic.twitter.com/dFQfsY5Pkr
— Ashutosh🇮🇳 (@iashutosh23) October 8, 2020
बाबा का ढाबा पर लोगों की भीड़
Visuals: People outside an eatery in Malviya Nagar after a video of the hardship faced by of its owner went viral on social media#BABAKADHABA pic.twitter.com/xMNTy4E7d7
— TOI Delhi (@TOIDelhi) October 8, 2020
सभी के लिए बाबा का संदेश-
Baba's message to everyone! #BABAKADHABA https://t.co/BWHcVFIexb pic.twitter.com/JnRpP6v38p
— Ashutosh🇮🇳 (@iashutosh23) October 8, 2020
बहरहाल, यह सोशल मीडिया का ही कमाल है कि बाबा का ढाबा को लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और लोगों का हुजूम यहां खाना खाने के लिए उमड़ रहा है. यह सब देखकर बाबा और उनकी पत्नी बेहद खुश हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. इस उदाहरण को देखकर तो यही लगता है कि अगर सोशल मीडिया का सदुपयोग किया जाए तो यह चमत्कार भी कर सकता है. इसके साथ ही इससे यह संदेश भी मिलता है कि कठिन परिस्थितियों में हमें एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए.