Elephant Dance Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाथी (Elephant) जंगल के सबसे समझदार जानवर (Animal) होते हैं. पारिवारिक जानवर होने के साथ ही कई हाथी इंसानों के साथ भी अच्छा व्यवहार रखते हैं. यही वजह है कि कई हाथी इंसानों के पालतू भी होते हैं. वैसे तो आपने हाथियों से जुड़े कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखे ही होंगे, लेकिन क्या आपने किसी हाथी (Elephant) को ढोल की थाप पर झूम-झूम कर डांस (Dance) करते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर हाथी राजा का दिलचस्प वीडियो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें गजराज ढोल की थाप सुनकर लोगों के बीच मदमस्त होकर डांस कर रहे हैं.
डांस करते हाथी के इस मजेदार वीडियो को @WokePandemic नाम अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सनातन संस्कृति ही प्राणियों को सुखी रख सकती है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- क्या आपने पहले कभी ऐसे हाथी को देखा है, जबकि दूसरे ने लिखा है- सनातन धर्म और संस्कृति का अलौकिक एवं अद्भुत दृश्य. यह भी पढ़ें: Viral Video: टब को देखकर अटखेलियां करने लगा नन्हा हाथी, पानी में लोटपोट होकर लगा नहाने
देखें वीडियो-
Only Sanatan Culture can keep animals happy. pic.twitter.com/5ObF0LqOsF
— Eminent Woke (@WokePandemic) February 2, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सारे लोगों के बीच एक हाथी नजर आ रहा है, जिसे बिल्कुल राजा की तरह सजाया गया है. हाथी के चारों तरफ खड़े लोग ढोल की थाप पर नाच रहे हैं, लेकिन उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि ढोल की थाप सुनकर खुद गजराज भी अपने कदम नहीं रोक पाए और झूम-झूम कर नाचने लगे. हाथी को लोगों के साथ नाचते हुए देख ऐसा लग रहा है, जैसे कि ये सभी मिलकर किसी उत्सव को धूमधाम से मना रहे हैं.