Baby Elephant Bathing Viral Video: अधिकांश लोग सुबह उठने के बाद स्नानादि से निवृत्त होकर अपने दिन की शुरुआत ताजगी के साथ करते हैं. ऐसे लोग चाहे ठंड का मौसम हो या फिर गर्मी का, वो रोजाना नहाने (Bathing) के बाद ही अपने दूसरे कामों की शुरुआत करते हैं. इंसानों की तरह कई जानवर (Animal) भी नहाना बेहद पसंद करते हैं और जब भी उन्हें पानी मिल जाता है तो फिर वो अच्छे से नहाकर खुद को तरोताजा करते हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे हाथी (Baby Elephant) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी पानी के टब को देखकर अटखेलियां करने के मूड़ में आ जाता है और पानी में लोटपोट होकर नहाने लगता है. नहा रहे हाथी की क्यूटनेस को देख लोग उस पर फिदा हो रहे हैं.
इस मनमोहक वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- छोटे से बाथटब में नहाते हाथी के बच्चे को देख दिन बन जाएगा. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 8.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: गहरी नींद में सोते नन्हे हाथी को देख बुरी तरह से घबरा गई मां हथिनी, बच्चे को जगाने के लिए किया यह काम (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Baby Elephant taking a bath in a little bath tub will make your day pic.twitter.com/I3lEnTTpl6
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 31, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नीले रंग के पानी से भरे टब को देख नन्हा हाथी मस्ती के मूड़ में आ जाता है. टब को देखते ही नन्हे गजराज पानी के टब की तरफ जाते हैं और फिर पानी में लोटने लगते हैं. नन्हा हाथी पानी में लोटपोट होकर मजे से नहाने का लुत्फ उठाने लगता है और इस दौरान उसकी क्यूटनेस देखते ही बनती है, इसलिए यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है.