गहरी नींद में सोते नन्हे हाथी को देख बुरी तरह से घबरा गई मां हथिनी, बच्चे को जगाने के लिए किया यह काम (Watch Viral Video)
बच्चे को सोते देख परेशान हुई मां हथिनी (Photo Credits: X)

Elephant Viral Video: मां (Mother) तो मां होती है, फिर चाहे वो किसी इंसान की हो या फिर किसी जानवर की. एक मां अपने बच्चे के लिए जितना त्याग और बलिदान कर सकती है, उतना कोई नहीं कर सकता है. अपने बच्चे पर बेशुमार प्यार लुटाने वाली मां मुसीबत के समय उसकी ढाल बनकर खड़ी हो जाती है और हर समस्या का डटकर सामना करती है. बच्चे पर जरा सी आंच आ जाए तो मां बेचैन हो उठती है, कई बार तो जब बच्चा गहरी नींद में सो जाता है और उठाने पर भी नहीं उठता है तब मां बेचैन हो जाती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर मां हथिनी (Mother Elephant) और उसके बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपने बच्चे को गहरी नींद में सोते देख हथिनी परेशान हो जाती है, फिर उसे जगाने के लिए ऐसा कदम उठाती है, जिसे देख आप भी कहेंगे कि मां तो मां होती है.

इस वीडियो को एक्स पर @Yoda4ever नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- हाथी का बच्चा सो गया, चिंतित मां केयरटेकर्स को बुलाने गई, क्योंकि वह अपने बच्चे को नींद से जगा नहीं सकी. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 12.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह अविश्वसनीय है कि मां हथिनी को कितनी जल्दी अहसास हो गया कि बच्चे के साथ कुछ गड़बड़ है और वह मदद के लिए सीधे केयरटेकर्स के पास पहुंच गई, जबकि एक ने लिखा है- शायद हाथी का बच्चा अच्छा सपना देख रहा होगा. यह भी पढ़ें: वनकर्मियों की मदद से हथिनी से मिला बिछड़ा हुआ नन्हा हाथी, मिलते ही मां से गले लगा बछड़ा (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी का एक नन्हा सा बच्चा गहरी नींद में सो रहा है. उसे गहरी नींद में सोते देख मां हथिनी उसे जगाने की कोशिश करती है, लेकिन उठाने के बाद भी जब वो नहीं उठता है तो मां हथिनी घबरा जाती है और फौरन केयरटेकर्स के पास पहुंच जाती है. केयरटेकर्स बच्चे के पास पहुंचकर उसे जगाते हैं और जब बच्चा जागता है, तब उसकी मां राहत की सांस लेती है. नींद से जागते ही नन्हा हाथी अपनी मां की तरफ भागता है और उससे जाकर लिपट जाता है.