पेड़ के भारी-भरकम तने को उठाकर हाथी ने किया ऐसा काम, Viral Video देख गजराज की समझदारी के कायल हो जाएंगे आप
हाथी की समझदारी (Photo Credits: Twitter)

Elephant Viral Video: हाथियों (Elephants) को जंगल का सबसे समझदार जानवर माना जाता है, जो अपने साथियों के साथ बिल्कुल इंसानों की तरह व्यवहार करते हैं और परिवार में रहना पसंद करते हैं. जब भी झुंड के किसी हाथी (Herd of Elephants) पर कोई मुसीबत आती है तो सभी अपने साथी की मदद के लिए एकजुट हो जाते हैं. हाथी समय-समय पर अपनी समझदारी का परिचय भी देते रहते हैं. इसी कड़ी में एक हाथी (Elephant) का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेड़ के भारी-भरकम तने को लेकर हाथी ऐसा काम करता है, जिसे देखकर आप उसकी समझदारी और ताकत के कायल हो जाएंगे. हाथी का यह मजेदार वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ऐसा बुद्धिमान प्राणी, जो घास से लेकर 350 किलोग्राम से अधिक वजनी वस्तुओं को उठा सकता है... और आखिर में मुस्कुराने से न चूकें, उन्हें जंजीरों और कैद से मुक्त करने का समय आ गया है. इसे शेयर किए जाने के बाद से अब तक 27.8k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Elephant Viral Video: कार से उतरकर जंगल के रास्ते पर खड़ा होना शख्स को पड़ा महंगा, गुस्सैल हाथी ने लिया दौड़ा

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी एक पेड़ के मोटे तने को अपनी सूंड से उठाने की कोशिश करता है. वो इस तरह से तने को उठाता है, जैसे कोई पहलवान अपनी मसल्स को बनाने के लिए मेहनत करता है. कुछ देर में हाथी तने को उठा लेता है और उसे लेकर एक सीमेंट के पोल के पास पहुंचता है और उस पोल पर तने को रखने की कोशिश करता है. कुछ देर तक कोशिश करने के बाद वो सीमेंट के पोल पर तने को बैलेंस बनाते हुए रखने में कामयाब हो जाता है. ऐसा कारनामा करके हाथी न सिर्फ अपनी ताकत, बल्कि अपनी बुद्धिमानी का भी परिचय देता है.