Elephant Viral Video: हाथियों (Elephants) को जंगल का सबसे समझदार जानवर माना जाता है, जो अपने साथियों के साथ बिल्कुल इंसानों की तरह व्यवहार करते हैं और परिवार में रहना पसंद करते हैं. जब भी झुंड के किसी हाथी (Herd of Elephants) पर कोई मुसीबत आती है तो सभी अपने साथी की मदद के लिए एकजुट हो जाते हैं. हाथी समय-समय पर अपनी समझदारी का परिचय भी देते रहते हैं. इसी कड़ी में एक हाथी (Elephant) का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेड़ के भारी-भरकम तने को लेकर हाथी ऐसा काम करता है, जिसे देखकर आप उसकी समझदारी और ताकत के कायल हो जाएंगे. हाथी का यह मजेदार वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ऐसा बुद्धिमान प्राणी, जो घास से लेकर 350 किलोग्राम से अधिक वजनी वस्तुओं को उठा सकता है... और आखिर में मुस्कुराने से न चूकें, उन्हें जंजीरों और कैद से मुक्त करने का समय आ गया है. इसे शेयर किए जाने के बाद से अब तक 27.8k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Elephant Viral Video: कार से उतरकर जंगल के रास्ते पर खड़ा होना शख्स को पड़ा महंगा, गुस्सैल हाथी ने लिया दौड़ा
देखें वीडियो-
Such an intelligent animal. Can lift a blade of grass as well as objects more than 350 kgs. And don’t miss the smile at the end💕
Time to free them from chains and confinement.
(VC: Rex) pic.twitter.com/drEq0FZSgy
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 20, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी एक पेड़ के मोटे तने को अपनी सूंड से उठाने की कोशिश करता है. वो इस तरह से तने को उठाता है, जैसे कोई पहलवान अपनी मसल्स को बनाने के लिए मेहनत करता है. कुछ देर में हाथी तने को उठा लेता है और उसे लेकर एक सीमेंट के पोल के पास पहुंचता है और उस पोल पर तने को रखने की कोशिश करता है. कुछ देर तक कोशिश करने के बाद वो सीमेंट के पोल पर तने को बैलेंस बनाते हुए रखने में कामयाब हो जाता है. ऐसा कारनामा करके हाथी न सिर्फ अपनी ताकत, बल्कि अपनी बुद्धिमानी का भी परिचय देता है.