किसान की खाट के नीचे सो रहा था विशालकाय जीव, 8 फुट लंबा जानवर देख खिसक गई पैरों तले जमीन
मगरमच्छ (Photo Credit: Twitter)

गुजरात राज्य के आणंद जिले मलातज गांव के एक घर में मगरमच्छ (Crocodile) के घुसने की घटना सामने आई है. किसान बाबुभाई हर दिन की तरह पशुओं को बंधकर आए और अपनी खाट पर सो गए. रात में अचानक बहुत सारे कुत्ते भोकने लगे तभी उन्हें किसी अनहोनी का अंदाजा हुआ, उन्होंने अपनी खाट के नीचे किसी जानवर की चमकती हुई आंखें देखी. उन्होंने तुरंत लाइट जलाई, लाइट जलाते ही उन्होंने जो नजारा देखा उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. बाबुभाई को अपनी खाट के नीचे 8 फुट लंबा मगरमच्छ देखा. इसकी जानकारी बाबुभाई ने अपने पूरे परिवार को दी. घर में मगरमच्छ होने की खबर सुनकर घर के सभी लोग बहुत डर गए.

मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग को बुलाया गया. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ मलातज गांव से 500 मीटर दूर स्थित एक तालाब से आया था, जिसे पकड़कर वापस तालाब में छोड़ दिया गया. वन अधिकारियों ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल डाला लेकिन वो अपनी जगह से हिला तक नहीं. उन्होंने जब ध्यान से देखा तो पाया कि मादा मगरमच्छ अंडे देने वाली है. वन अधिकारियों ने धीरे से पकड़कर किसी तरह मगरमच्छ को जाल में डाला और वापस उसे तालाब में छोड़ दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि मादा मगरमच्छ अंडे देने के लिए जगह ढूंढ रही थी.

यह भी पढ़ें: तेंदुए ने किया बच्ची पर हमला, देर रात जंगल किनारे मिली नाश

आपको बता दें कि मलातज गांव देश भर में मगरमच्छों के लिए मशहूर है. यहां के तालाब में 200 से ज्यादा मगरमच्छ हैं. गांव के लोग इनकी पूजा भी करते हैं. गुजरात राज्य के गांव के घरों में जंगली जानवर का घुस आना ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.