तेंदुए ने किया बच्ची पर हमला, देर रात जंगल किनारे मिली नाश
तेंदुआ (Photo Credits: Pixabay)

जिले के बनकटवा वन रेंज में तेदुएं के हमले में एक बच्ची की मौत हो गई. वन विभाग सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम सोहेलवा जंगल से सटे बनकटवा रेंज के बालू गांव में योगेंद्र प्रसाद यादव की आठ वर्षीय बेटी रुक्मिणी घर के बाहर शौच के लिए गई थी. तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. शोर सुनकर गांव के लोग तेदुएं की तरफ दौड़े तो वह बच्ची को लेकर जंगल की तरफ भाग गया.

ग्रामीणों को देर रात जंगल किनारे बच्ची का शव मिला. प्रभागीय वन अधिकारी आर के मित्तल ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पीड़ित परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि तेदुएं की तलाश के लिए वन विभाग की दो टीमें लगाई गई हैं तथा ड्रोन कैमरों की मदद भी ली जा रही है.

मित्तल ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि रात के समय अपने बच्चों को अकेले ना निकलने दें। साथ ही घर के आंगन में रोशनी रखें।