Dussehra 2020 Viral Video: देशभर में कोरोना वायरस के कहर के बीच विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा (Dussehra) पर्व 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा. हालांकि इस साल महामारी के खौफ के कारण रावण दहन सिर्फ रस्म आदयगी भर रहने की उम्मीद है. हालांकि इंटरनेट पर अधर्म पर धर्म की जीत के पर्व के लिए कोई प्रतिबंध नहीं लगा है. नेटिजन्स ने समाजिक दूरी को बनाए रखते हुए इस पर्व को आनंद और उल्लास से मनाने का नयाब तरीका ढूंढ निकाला है. असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा से पहले सोशल मीडिया पर रावण के कुछ वीडियो वायरल हो रहे है. एक विडियो में रावण का पुतला दिखाया गया है जो एम्बुलेंस के ऊपर रखा गया है और दूसरे क्लिप में रावण की ड्रेस पहने शख्स रामलीला कार्यक्रम में जमकर डांस कर रहा है. Dussehra 2020 Wishes Messages: दशहरा के शुभ अवसर पर WhatsApp, Facebook, Twitter और Instagram के जरिए ये प्यारे हिंदी Greetings, GIF, Photo SMS, HD Wallpapers भेजकर दें सभी को इस पर्व की बधाई
लंका (Lanka) के राजा रावण पर भगवान राम की जीत के सम्मान में दशहरा उत्सव मनाया जाता है और रावण के पुतले जलाएं जाते हैं. लेकिन जब सोशल मीडिया पर एक रावण के पुतले को एम्बुलेंस पर ले जाते हुए देखा गया तो, लोग खुद को रोक नहीं सके. इस छोटे से वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है, लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है. दरअसल क्लिप में विशाल पुतले को एम्बुलेंस की छतपर रखकर पूरी गति से कहीं ले जाया जा रहा है. कुछ लोगों ने मजाक में यह भी कहा डाला की रावण की COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आई है. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने भी ट्विटर पर इस वीडियो को साझा किया है.
Ravana has tested Covid positive.😂 pic.twitter.com/MhcsV6cDgs
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) October 24, 2020
कुछ इसी तरह के एक अन्य विडियो भी नेटिज़ेंस जमकर चुटकुलें बना रहे है. इस साल कोविड-19 के प्रसार के खतरे के कारण अधिकांश रामलीला कार्यक्रम भक्तों के लिए रद्द कर दिए गए या तो वर्चुअल थे. ऐसे ही एक कार्यक्रम में रावण के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नेटिज़न्स को यह विडियो खूब गुदगुदा रहा है. दरअसल इस विडियो में रावण पंजाबी बीट्स पर भांगड़ा करके आनंद ले रहा है. हालांकि यह वीडियो कब लिया गया, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है. पत्रकार अमन सिंह (Aman Singh Chhina) ने इसे ट्विटर पर साझा किया है.
Ramlila in Punjab. pic.twitter.com/H0jenQQChZ
— Man Aman Singh Chhina (@manaman_chhina) October 24, 2020
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी ने न केवल इंसान प्रभावित हुए हैं, बल्कि देवी-देवता भी इसके प्रभाव से वंचित नहीं रह पाए हैं. यही वजह है कि इस साल उत्सव में हमेशा की तरह रहने वाली भव्यता नदारद रही.