जंगल सफारी के दौरान अचानक झाड़ियों से निकलकर बाघ ने मारा गाय पर झपट्टा, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया नजारा (Watch Viral Video)
बाघ ने किया गाय पर हमला (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: लोग अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) को उनके आवास में देखने के लिए जंगल सफारी (Jungle Safari) की मदद लेते हैं. जंगल सफारी के दौरान पूरे जंगल में घूमते हुए लोग तमाम जंगली जानवरों को बेहद करीब से देखते हैं और जंगल के मनमोहक नजारों को अपने कैमरे में कैद करते हैं, लेकिन कई बार जंगली जानवर उनके बेहद करीब आ जाते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी करते हैं. जबकि कई बार शिकार के दुर्लभ नजारे भी पर्यटकों को अपने कैमरे में कैद करने का मौका मिल जाता है. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो (Viral Video) रहा है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान अचानक झाड़ियों से निकलकर एक बाघ (Tiger) वहां से गुजर रही गाय (Cow) पर झपट्टा मारता है. इस नजारे को पर्यटक अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) में जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान पर्यटकों द्वारा फिल्माया गया था. जिसे इंस्टाग्राम पर ranthambhorepark नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल में तूफानी रफ्तार में दो बाघों ने किया हिरण का पीछा, नजारा देख सहम गए पर्यटक

देखें वीडियो-

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल सफारी के दौरान पर्यटक जंगल के नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे, उन्होंने वहां रास्ते में एक गाय को चलते हुए देखा, तभी अचानक झाड़ियों से एक बाघ निकलता है और वो गाय पर झपट्टा मारकर हमला कर देता है. हालांकि बाघ के हमले के बाद गाय ने भागने का प्रयास किया, लेकिन आखिर में क्या हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया. आपको बता दें कि दक्षिणपूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान कभी जयपुर के महाराजाओं के लिए एक लोकप्रिय शिकारगार माना जाता था.