Dragon Girl: आंखों में टैटू बनवाने वाली  लड़की 3 हफ़्तों के लिए हुई अंधी, पूरे शरीर के ट्रांसफॉर्मेशन में खर्च किए इतने पैसे, देखें वीडियो
लेडी ड्रैगन अंबर ल्यूक, (Photo Credits: YouTube)

दुनिया में अजीबो गरीब लोग हैं, जिनके शौक भी उनकी तरह ही अजीब हैं. 24 वर्षीय अंबर ल्यूक (Amber Luke), ने अपनी पूरी बॉडी को लेडी ड्रैगन के रूप में ट्रांसफॉर्म कर लिया है. इस महिला ने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में अब तक $ 37,000 से अधिक खर्च किया है. अंबर ने बताया कि उसने अपनी आँख के सफ़ेद हिस्से में नीले रंग का टैटू बनवाया और ये टैटू बनाने के बाद वो तीन हफ्ते के लिए अंधी हो गई थी. महिला ने खुद बताया कि इस प्रोसेस के लिए उन्हें 40 मिनट का समय लगा था. महिला ने अपनी जीभ स्प्लिट करने और अपनी आई लैशेस स्ट्रेच करने के लिए काफी तकलीफों से गुजरना पड़ा. नीले बालों से लेकर अपने शरीर से पैर तक अंबर ने 200 टैटू बनवाए हैं. उन्होंने स्तन वृद्धि, गाल और अपने होठों में फिलर और कानो में छेद कराया है. अंबर खुद को नीले आंखोंवाली ड्रैगन कहती हैं. उन्होंने बताया कि बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में सबसे खतरनाक प्रक्रिया थी आंखो में नीले रंग की स्याही इजेक्ट करना था. इस प्रक्रिया के बाद अंबर तीन हफ़्तों तक अंधी हो गई थी.

एक इंटरव्यू में अंबर ने बताया कि मैं बता भी नहीं सकती थी कि, जब आंखों में नीले रंग की स्याही डाली जा रही थी, तब ऐसा लग रहा था जैसे उनकी आंखो में शीशे के दस टुकड़े घुस गए हो. उन्होंने बताया कि ऐसा एक आंख में चार बार किया गया, जो बहुत ज्यादा क्रूर था. मेरा आर्टिस्ट मेरी आंखों के बहुत अंदर चला गया था. अगर यह प्रक्रिया सही तरीके से नहीं हुई होती तो मैं अंधी भी हो सकती थी. अंबर ने बताया कि वो मार्च 2020 तक अपने पूरे शरीर को टैटू से कवर करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह फिर से एक्सट्रीम शारीरिक बदलाव नहीं चाहती हैं.

देखें वीडियो:

अंबर की मां विकी ने उसके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात की और कहा कि जब उसकी बेटी आंखों में टैटू बनवा रही थी तब उसे तकलीफ में देखकर मेरी आंखें भर आई थी. इस साल की शुरुआत में अंबर ने अपनी 14 साल की उम्र की तस्वीर सांझा कर अपने इन्स्टाग्राम के फॉलोवर्स को चौंका दिया. 16 साल की होने के बाद अंबर के अंदर टैटू बनवाने की इच्छा जागी. अंबर ने कहा कि उसे अपने 10 साल के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर कोई पछतावा नहीं है. उसने कहा कि मुझे इसकी चिंता नहीं है कि मैं बूढ़ी होने के बाद कैसी दिखाई दूंगी. टैटू ही एक चीज हैं जिसे मैं मरने के बाद अपनी कब्र में साथ ले जाउंगी.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे अजीब महिला, इसके पास है तीन Boobs...जो देखता है ...

अपने नए रूप का खुलासा करने के बाद, अंबर ने कहा कि उन्हें मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली. उन्होंने कहा कि मुझे अजनबियों से बहुत अधिक समर्थन और पॉजिटिव वाइब्स मिली. कुछ लोग कम बोलने वाले भी मिले जो चुप रहकर आपको अच्छा फील नहीं करवाते थे, मैंने उन्हें कभी मेरे पास आने नहीं दिया. अंबर ने कहा इस प्रक्रिया में मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रही हूं, मैं वही कर रही हूं, जो मैं करना चाहती हूं.