सुनने की क्षमता बढ़ाने के लिए शख्स ने कटा लिए दोनों कान, सर्जरी के बाद अजीब तस्वीरें हुई वायरल
सुनने की क्षमता बढ़ाने के लिए व्यक्ति न कटाए कान, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

अच्छा दिखने के लिए लोग बॉडी में बहुत सारी मॉडिफिकेशंस करते हैं. लेकिन एक शख्स ने अच्छा दिखने के लिए नहीं बल्कि सुनने की क्षमता बढ़ाने के लिए अपने कान के दोनों बाहरी हिस्से कटा लिए. इस व्यक्ति के कान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. चार्ल्स बेंटले नाम के शख्स ने स्वीडन के मशहूर बॉडी मोडिफिकेशन आर्टिस्ट चाय माइबर्ट (Body Modification Artist Chai Maibert) से संपर्क किया और उनसे अपने कान के दोनों बाहरी हिस्से जिन्हें कॉन्क कहते हैं उसकी रिमूवल सर्जरी की बात की. इस सर्जरी को (conch removal) सर्जरी कहते हैं. ये बहुत ही खतरनाक सर्जरी है और इसे दुनिया के कुछ ही बॉडी मॉडिफिकेशन आर्टिस्ट ही कर सकते हैं.

बॉडी मॉडिफिकेशन आर्टिस्ट चाय माइबर्ट ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस सर्जरी की जानकारी खुद दी है. उन्होंने बताया कि चार्ल्स बेंटले ऑस्ट्रेलिया से उनके पास conch removal सर्जरी कराने आए थे. माईबर्ट ने बताया कि इस ऑपरेशन के बाद पीछे से आती हुई आवाज को सुनने की शक्ति काफी बढ़ जाती है. इस सर्जरी का कान पर कोई बुरा सर नहीं पड़ता. पहले दो हफ्ते आपको थोड़ी तकलीफ होगी, उसके बाद सब कुछ नोर्मल हो जाता है. माईबर्ट की इस पोस्ट को बहुत से लोगों ने पसंद किया है तो वहीं बहुत से लोगों ने जमकर गुस्सा भी जताया है. लोगों ने माइबर्ट को कहा कि कान की सर्जरी से उन्होंने अच्छी शक्ल को भद्दा बना दिया.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन के दौरान पुरुष के पेट से निकला यह फीमेल बॉडी पार्ट, जिसे देख डॉक्टर भी रह गए दंग

आपको बता दें कि बॉडी मॉडिफिकेशन आर्टिस्ट चाय माइबर्ट की इस वायरल फेसबुक पोस्ट पर अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं जबकि 17 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है.