US Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार इन दिनों जोरों पर है. इस बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक ट्वीट् सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, उन्होंने गलती से मुंबई के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ट्रेंडुलकर को 'एक्स' पर टैग करके चुनाव में हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने लिखा, '' उत्तरी कैरोलिना में आज मतपत्र का अनुरोध करने का अंतिम दिन है. अगर आप उत्तरी कैरोलिना में अनुपस्थित मतदान करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको आज ही अपना मतपत्र अनुरोध करना होगा. अभी अपना मतपत्र अनुरोध करने का तरीका जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें!
इस पर ट्रेंडुलकर ने मजाक करते हुए लिखा, "भाई, मैं गोरेगांव (Goregaon) में रहता हूं." उनका यह जवाब लोगों को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.
मुंबई के इन्फ्लुएंसर का डोनाल्ड ट्रंप को जवाब
bhai, main goregaon mein rehta hoon https://t.co/YSufRwnSKC
— Trendulkar (@Trendulkar) October 29, 2024
'डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस कभी भी मेरी राष्ट्रपति नहीं बन पाएंगी'
Thanks, but you will never be my President.
Kamala Harris will never be my President either.
Actually I am from India 😂 https://t.co/gKbkNYa18P
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) October 3, 2024
इससे पहले, ट्रंप ने एक और भारतीय यूजर, रोशन राय को टैग करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित किया था. राय ने मजाक में जवाब दिया कि ट्रंप कभी उनके राष्ट्रपति नहीं हो सकते. यह मजेदार बातचीत भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. रोशन राय ने एक्स पर लिखा, ''शुक्रिया, लेकिन आप कभी भी मेरे राष्ट्रपति नहीं बनेंगे. कमला हैरिस भी कभी मेरी राष्ट्रपति नहीं बन पाएंगी. दरअसल मैं भारत से हूं.
बता दें, अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. इस बीच, ट्रंप के ट्वीट्स ने भारतीय समुदाय में काफी हलचल मचाई है. इससे यह साफ है कि भारत और अमेरिका के बीच के रिश्तों पर भी चुनावी असर पड़ता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तरह की बातचीत से न केवल हंसी मजाक होती है, बल्कि यह दर्शाता है कि भारतीय मूल के लोग भी अमेरिकी राजनीति में सक्रियता से भाग ले रहे हैं.