जानवरों से इंसानों में फैल रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) का डर पूरी दुनिया में फैला हुआ है, लेकिन इसी बीच हॉन्ग कॉन्ग से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो आपको हैरत में डाल सकती है. बुधवार को वहां के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कंफर्म किया कि वहां एक पालतू कुत्ते को उसके मालिक की वजह से कोरोनावायरस हो गया है. कुत्ते पर किए गए तीन टेस्ट के बाद यह कंफर्म हुआ कि उसे COVID-19 का कम लेवल का इंफेक्शन है. इसके बाद उसे अलग जगह पर रखा गया है.
हॉन्ग कॉन्ग के AFCD के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे पता चल सके कि पालतू जानवर वायरस का स्रोत हैं या एक बार संक्रमित होने के बाद वो बीमार हो सकते हैं. हालांकि डिपार्टमेंट ने सलाह दी है कि जिन घरों में लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं, वहां के पालतू कुर्तों, बिल्लियों को अलग स्थान पर रखना चाहिए.
प्रवक्ता ने आगे कहा- '' लोगों को सिर्फ सफाई पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें किसी भी बात की ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए और किसी भी हाल में उन्हें अपने पालतू जानवरों का त्याग नहीं करना चाहिए. ''
अधिकारियों ने 26 फरवरी को कुर्ते का टेस्ट किया था और एक दिन बाद उन्हें उसमें से कोरोनावायरस मिला था. इस हफ्ते उसका दो बार फिर से टेस्ट किया गया, जिसमें रिजल्ट पॉजिटिव निकला.
कुत्ते का टेस्ट लगातार किया जाएगा और जब रिजल्ट निगेटिव आएगा, तभी उसे उसके मालिक के पास भेजा जाएगा.