DNS न्यूज नाम के एक यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो के थंबनेल में COVID-19 की तीसरी लहर, लॉकडाउन और स्कूल-कॉलेज बंद करने से संबंधित फर्जी दावे किए जा रहे हैं. वीडियो के थंबनेल में हिंदी टेक्स्ट है जिसमें दावा किया गया है कि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के कारण लॉकडाउन लगाया गया है. ये वीडियो बड़ी संख्या में प्रसारित हो रहे हैं, इसलिए पीआईबी फैक्ट चेक ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि यह फर्जी खबर है. Fact Check: बिग बी ने शेयर किया लाल बाग़ के राजा का फर्स्ट लुक वीडियो, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
डीएनएस न्यूज यूट्यूब चैनल पर ऐसे कई वीडियो हैं, जिनमें ऐसे फर्जी दावे किए गए हैं. एक वीडियो के थंबनेल में लिखा है, 'तीसरी लहर पर मोदी का ऐलान', पीएम मोदी ने लॉकडाउन का दिया आदेश. एक अन्य वीडियो के थंबनेल में टेक्स्ट दिखाया गया है "तीसरी लहर पर पीएम मोदी का भयंकर ऐलान, फिर से लॉकडाउन."
PIB का ट्वीट
डीएनएस न्यूज़ नामक एक #YouTube चैनल पर कई वीडियो के थंबनेल में #Covid_19 की तीसरी लहर, लॉकडाउन और स्कूल-कॉलेज बंद करने से संबंधित फ़र्ज़ी दावे किए जा रहे हैं।#PIBFactCheck
▶️ ये वीडियो भ्रामक हैं।
▶️ इस तरह के किसी भी वीडियो या इनके भ्रामक स्क्रीनशॉट को साझा न करें। pic.twitter.com/AgShhtzxg2
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 9, 2021
क्यों कि वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं इसलिए, पीआईबी फैक्ट चेक ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ये दावे झूठे हैं. PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, 'ये वीडियो भ्रामक हैं. इस तरह के किसी भी वीडियो या इनके भ्रामक स्क्रीनशॉट को साझा न करें.
पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के वीडियो को शेयर न करें और सही और प्रामाणिक समाचार और जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर जाएं.
Fact check
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पीएम मोदी ने किया लॉकडाउन ऐलान
कोरोना की तीसरी लहर, लॉकडाउन और स्कूल-कॉलेज बंद करने से संबंधित फर्जी दावे किए जा रहे हैं.