मुंबई: हर साल की तरह इस साल भी पूरे देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है. जब गणेशोत्सव का नाम आता है तो मुंबई के 'लालबागचा राजा' की मूर्तियों और साज-सज्जा को लेकर काफी चर्चा होती है. कोरोना काल के चलते गणेशोत्सव मनाते समय कुछ महत्वपूर्ण प्रोटोकॉल तय किए गए हैं. एक ओर जहां 'लालबाग के राजा' के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. वहीं, मुंबई के अन्य गणपति भी चर्चा में हैं. इसी बीच बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'लालबाग के राजा' की पहली झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ओम गण गणपतिये नमः.. गणपति बप्पा मोरया.. पहले दर्शन, लालबाग के राजा...हालांकि 'बिग बी' द्वारा शेयर किया गया वीडियो इस साल का नहीं है. बल्कि काफी पुराना है. यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019: लालबाग के राजा क्यों कहलाते हैं मन्नतों की पूर्ति करने वाले गणपति, जानिए इससे जुड़ी कहानी
पिछले दो दिनों से यह वीडियो लालबाग के राजा की इस साल की मूर्ति यानी साल 2021 की पहली झलक के तौर पर वायरल हो रहा है. अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है. हालांकि ये वीडियो इस साल का नहीं है, बल्कि साल 2016 का है.
देखें वीडियो:
T 4023 - ॐ गण गणपतये नमः .. Ganpati Bappa Morya .. पहला दर्शन , लालबागचा राजा 🙏🏼🙏🏼 pic.twitter.com/JWUDw5Vs4I
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 8, 2021
ये रही साल 2016 की तस्वीर:
तुला आळवीता जीवन सरावे !
अनंता तुझे रूप नेत्री भरावे !#गणेशोत्सव२०१६ #लालबागचाराजा #LalbaugchaRaja #Ganesha pic.twitter.com/1CshPAueQN
— Lalbaugcha Raja (@LalbaugchaRaja) September 13, 2016
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स मिल रहे हैं. फैन्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. हालांकि यह वीडियो पुराना है लेकिन भक्तों को खूब पसंद आ रहा है. बिग बी द्वारा साझा किए गए वीडियो को अब तक 9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
इस वायरल वीडियो में दिख रही भगवान गणेश की मूर्ति की ऊंचाई और उसके सामने जुटी भीड़ से पता चलता है कि यह वीडियो पुराना है. इस वर्ष कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए गृह विभाग के उप सचिव द्वारा सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाने के संबंध में सरकारी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. दिशा-निर्देश के अनुसार इस वर्ष का गणेशोत्सव साधारण तरीके से मनाया जाना है, इसलिए घरेलू और सार्वजनिक गणेशोत्सव बिना किसी भीड़ भाड़ के होनी चाहिए. भगवान गणेश की मूर्ति सार्वजनिक मंडलियों के लिए 4 फीट और घरेलू गणपति के लिए 2 फीट होनी चाहिए. इस वर्ष यह सुझाव दिया गया है कि घर में पारंपरिक गणेश प्रतिमाओं के स्थान पर धातु/संगमरमर की मूर्तियों की पूजा की जानी चाहिए. इस साल लालबाग के राजा की जो मूर्ति स्थापित की जाएगी, यह नियमानुसार 4 फीट की होगी.