ढोल वाले ने बक्शीश लेने के लिए मोबाइल पर किया क्यूआर कोड का इंतजाम, तगड़ा जुगाड़ देख इंप्रेस हुए लोग (See Pic)
बक्शीश लेने के लिए क्यूआर कोड का किया इंतजाम (Photo Credits: X)

Dholwala Jugaad Pic: शादी-ब्याह (Wedding) या किसी खास मौके पर जब भी ढोल-नगाड़ों की आवाज सुनाई देती है तो लोग उसकी धुन पर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. ढोल-नगाड़ों की धुन सुनते ही घराती और बाराती मदमस्त होकर डांस (Dance) करने लगते हैं. ढोल वालों के जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखने के बाद लोग उन पर दिल खोलकर पैसे लुटाते हैं, लेकिन आज के इस डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के दौर में लोगों ने अपने पास कैश रखने कम कर दिए है. ऐसे में बक्शीश लुटाने में लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए एक ढोलवाले ने जबरदस्त जुगाड़ (Jugaad) भिड़ाया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Pic) हो रही है और लोग उसके इस जुगाड़ से खासा प्रभावित नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर को एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वाकई भईया का ये जुगाड़ बड़ा जबरदस्त है, जबकि दूसरे ने लिखा है- ये जुगाड़ वाकई कमाल का है भईया, पैसे सीधे खाते में जाएंगे. वहीं एक अन्य ने लिखा है- डिजिटल की दुनिया में कैश का लेनदेन कौन रखे भाई... यह भी पढ़ें: Viral Video: जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर हवा में खाता दिखा शख्स, पैराग्लाइडिंग करते समय लिया नाश्ते का स्वाद

देखें तस्वीर-

वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक ढोलवाले ने बक्शीश लेने के लिए कितना कमाल का जुगाड़ बिठाया है. ढोल वाले ने जश्न के दौरान पेमेंट लेने के लिए अपने मोबाइल पर क्यूआर खोलकर ढोल पर फिट कर दिया है, ताकि जश्न के बीच में अगर किसी को पैसे लुटाने हो तो वो सीधे क्यूआर कोड स्कैन करके उसे बक्शीश दे सकता है.