Viral Video: आसमान में उड़ने वाले पक्षियों में बाज यानी ईगल (Eagle) को सबसे बड़ा शातिर शिकारी माना जाता है. बाज खुद से 10 गुना वजनी जीव को भी अपना शिकार बना सकता है और उसे दबोच के पलभर में उड़ जाता है, इसलिए बाज को शातिर शिकारी के साथ-साथ शक्तिशाली पक्षी भी कहा जाता है. इस पक्षी की खासियत यह है कि वो आसमान की ऊंचाई से ही अपने शिकार को देख लेते हैं और उनपर झपट्टा मारते हैं. ये अपने शिकार को सतर्क होने तक का मौका नहीं देते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media)पर एक बाज का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बाज मुर्गी (Hen) पर जानलेवा हमला करता है, लेकिन मुर्गा (Rooster) उसकी जान बचाने के लिए बाज से भिड़ जाता है.
हैरान करने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @buitengebieden_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मुर्गा मुर्गी को हमले से बचाता है. 647.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 18.8K लाइक्स मिले हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- असली मर्द अभी भी मौजूद है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- मुर्गे को अपने काम से काम रखना चाहिए था. यह भी पढ़ें: बड़े मुर्गे पर अटैक करने के इरादे से उसके पास पहुंची बिल्ली मौसी, उसके बाद के नजारे को देख छूट जाएगी आपकी हंसी (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Rooster saves chicken from attack.. pic.twitter.com/qRQOT8kq6j
— Buitengebieden (@buitengebieden_) February 1, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज मुर्गी का शिकार करने के इरादे से उस पर हमला करता है. बाज उड़ते हुए आता है और सीधे मुर्गी पर हमला कर देता है, वो मुर्गी का शिकार करने ही वाला होता है, तभी मुर्गा सुपरहीरो की तरह एंट्री लेता है और अपनी जान की परवाह किए बगैर मुर्गी की जान बचाने के लिए बाज से भिड़ जाता है. दोनों के बीच काफी देर तक जंग चलती है और आखिरकार मुर्गा अपनी हिम्मत दिखाते हुए बाज को भगाने में कामयाब हो जाता है.