Viral Video: चूहे को दबोच कर एसी में घुसा खतकनाक सांप, वायरल वीडियो उड़ा देगा आपके होश
एसी में घुसा सांप (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: कई बार सांप (Snake) जंगल या अपने बिलों से निकलकर लोगों के घरों में घुस जाते हैं. रिहायशी इलाकों (Residential Areas) में सांपों के मिलने की खबरें आए दिन सुनने या देखने को मिलती हैं. गर्मी (Summer) के इस मौसम में भी रिहायशी इलाकों में सांपों के देखे जाने की कई खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में एक सांप का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप चूहे (Rat) को मुंह में दबोचकर एसी के भीतर घुसता हुआ नजर आ रहा है. सांप को देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे उसे बहुत तेज गर्मी लग रही है और इससे निजात पाने के लिए उसने एसी को ही ठिकाना बना लिया है, साथ में अपने भोजन का भी इंतजाम कर लिया है.

इस वीडियो को rasal_viper नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 9,197 लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि हजारों लोग इसे देख चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: स्कूटी में जा फंसा विशालकाय सांप, कश्मीरी महिला स्नेक कैचर ने ऐसे नागराज को किया रेस्क्यू (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saurabh Jadhav 2110 (@rasal_viper)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक सांप किसी घर की एसी में घुसने की कोशिश कर रहा है. हालांकि इस दौरान उसने अपने खाने का इंतजाम भी कर लिया है. यह सांप एक चूहे को अपने मुंह में दबोचे हुए नजर आ रहा है. सांप चूहे को दबोचकर एसी के अंदर जाते हुए दिख रहा है. इस नजारे को देखकर आप भी यकीनन हैरत में पड़ जाएंगे.