Snake Viral Video: बरसात के मौसम (Rainy Season) में अक्सर सांप (Snake) और दूसरे रेंगने वाले जीव बिलों से निकलकर सूखी और गर्म जगह की तलाश में रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. ये रंगने वाले जीव अक्सर लोगों के घरों में घुसकर छिप जाते हैं और जब उन पर घर के लोगों की नजर पड़ती है तो वो अटैकिंग मोड़ में भी आ जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर खतरनाक सांप का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नागराज इंडक्शन के पीछे से फुफकारते हुए फन फैलाकर बाहर निकलते हैं और कुंडली मारकर बैठ जाते हैं. इस दौरान सांप अपने सामने मौजूद शख्स पर हमलावर भी हो जाता है और कई बार उस पर अटैक करने की कोशिश करता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gujarati_snake_guru01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- जय भोलेनाथ. इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- सांप बहुत गुस्से में लग रहा है, दूसरे यूजर ने लिखा है- हर-हर महादेव, भोलेनाथ को प्रणाम... यह भी पढ़ें: खुले में शौच के लिए बैठे शख्स पर अजगर ने किया अटैक, गर्दन को दबोचकर करने लगा निगलने की कोशिश और फिर... (Watch Viral Video)
इंडक्शन के पीछे छुपकर बैठा सांप
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप इंडक्शन के पीछे छुपा हुआ है, फिर वो अचानक से सांप फुफकारते हुए फन फैलाकर बाहर आ जाता है. इंडक्शन के पीछे से निकलकर सांप शख्स पर बार-बार हमला करने की कोशिश करता है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शख्स ने सांप को पकड़ने की कोशिश की होगी, लेकिन सांप उस पर अटैक करने लगता है.