Python Viral Video: बारिश के मौसम (Rainy Season) में बिलों में पानी भर जाने की वजह से सांप (Snake) और अजगर (Python) जैसे खतरनाक जीव रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, इसलिए इस मौसम में सांपों द्वारा काटे जाने की कई घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) स्थित कल्याणपुर गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां 15 फुट के विशालकाय अजगर के हमले के बाद चमत्कारिक ढंग से एक शख्स की जान बच गई. दरअसल, ग्रामीणों के एक समूह की त्वरित कार्रवाई के चलते शख्स मौत के मुंह से वापस आने में कामयाब रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि शख्स खुले में शौच करने के लिए गया था, उसी दौरान पीछे से एक विशालकाय अजगर उसके पास जा पहुंचा और उसने अपनी पूंछ से उसकी गर्दन को दबोच लिया. इस दौरान शख्स ने सतर्कता दिखाते हुए अजगर के मुंह को पकड़ लिया और मदद के लिए गुहार लगाने लगा. उसकी चीख सुनकर आसपास से गुजर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अजगर पूरी तरह से शख्स से लिपट चुका था. यह भी पढ़ें: VIDEO: नशे की हालत में किंग कोबरा से खिलवाड़ करना शख्स को पड़ा भारी, नागराज ने डसा तो अस्पताल में हुआ भर्ती
शख्स पर अजगर ने किया अटैक
Jabalpur: A huge python tried to grab and swallow a man who was went to Poop at open place, villagers came and saved his life.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 25, 2024
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अजगर को शख्स से अलग करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने अजगर को अलग करने के लिए कुल्हाड़ी, पत्थरों और अन्य तेज हथियारों का सहारा लिया, जिससे अजगर की मौत हो गई. रिपोर्ट्स की मानें को अजगर को मारने के लिए ग्रामीणों के खिलाफ किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है. वही वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो किसी की जान बचाने के लिए अगर किसी जानवर को मार दिया जाता है तो उसे अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जाता है.