![Viral Video: जंगल में सड़क पार करते समय मादा तेंदुए को परेशान करने लगे शावक, उनकी शैतानी का वीडियो हुआ वायरल Viral Video: जंगल में सड़क पार करते समय मादा तेंदुए को परेशान करने लगे शावक, उनकी शैतानी का वीडियो हुआ वायरल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/08/Leopard-380x214.jpg)
Leopard Viral Video: वाइल्ड लाइफ (Wild Life) से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें कभी शिकारी जानवरों द्वारा शिकार से जुड़े नजारे देखकर हैरानी होती है, जबकि जंगल के जानवरों से जुड़े कई मजेदार वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं, जो काफी मजेदार होते हैं. खासकर, नन्हे जानवरों से जुड़े वीडियो से दिल को गजब का सुकून मिलता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपनी मां के साथ जंगल में सड़क पार करते समय दो नन्हे तेंदुए (Baby Leopard) शरारत करने पर आ जाते हैं और बीच रास्ते में ही नन्हें तेंदुए मस्ती करने लगते हैं, जिससे उनकी मां परेशान हो जाती है और वो उन्हें पकड़कर आगे ले जाने लगती है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दो बच्चों की मां बनना किसी के लिए भी, कहीं भी, कभी भी कठिन है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढे़ें: Viral Video: तेंदुए से बचने के लिए बत्तख ने किया मरने का नाटक, अपने अभिनय से बना दिया शिकारी को बेवकूफ
सड़क पार करते समय शरारत करते नन्हे तेंदुए
Being a mother of two Babies is hard for anyone anywhere anytime. 🐆🐆🐆 pic.twitter.com/fRKH76sMMe
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 20, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा तेंदुआ अपने बच्चों के साथ सड़क पार कर रही है. तेंदुआ फैमिली को सड़क पार करते देख आस पास सारी गाड़ियां रुक जाती हैं. हालांकि सड़क पार करने के दौरान ही नन्हे तेंदुए मस्ती के मूड में आ जाते हैं और चलते-चलते एक बच्चा बीच सड़क पर रुककर अपनी मां को परेशान करने लगता है, तभी मादा तेंदुआ पीछे आती है और अपने शरारती बच्चों को किसी तरह से सड़क पार कराती है.