
जबलपुर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब किसान ने अपने घर के सामने एक विशालकाय मगरमच्छ देखा. मगरमच्छ को देखते ही गांव में हड़कंप मच गया. ये घटना टिकरिया गांव की बताई जा रही है.बताया जा रहा है की जब सुबह किसान अपने खेत में जाने के लिए निकले, तब उन्हें आंगन में एक विशाल मगरमच्छ दिखाई दिया. मगरमच्छ को देखते ही उनके होश उड़ गए. इस घटना के बाद गांव के लोग भी जमा हो गए और इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया.
हालांकि ग्रामीणों का कहना है की वन विभाग की टीम काफी देर बाद पहुंची. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @lalluram_news नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: घाघरा नदी में 13 साल के बच्चे पर मगरमच्छ ने किया हमला, पानी में खींचकर ले गया, गोंडा जिले का वीडियो आया सामने
गांव में पहुंचा विशालकाय मगरमच्छ
जबलपुर के टिकरिया गांव में एक खतरनाक मगरमच्छ के पहुंचने से हड़कंप मच गया। मगरमच्छ को देखने के लिए लोग घर की छतों पर पहुंच गए। घंटों तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा, जब मगरमच्छ कभी किसी के घर के दरवाजे पर तो कभी नाली और रोड पर रेंगता रहा।
स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम… pic.twitter.com/R5W2pH6n2A
— Lallu Ram (@lalluram_news) June 23, 2025
गांव में मचा हड़कंप
किसान की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मगरमच्छ को घेर लिया और वन विभाग को तुरंत सूचना दी गई, लेकिन काफी समय तक कोई भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में नाराजगी और डर दोनों फैल गया.
बारिश के बाद नाले से गांव में दाखिल हो रहे मगरमच्छ
स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव के पास बहने वाले मोघा नाले में अक्सर मगरमच्छ देखे जाते हैं.बरसात के मौसम में जब पानी का प्रवाह तेज हो जाता है, तो ऐसे जंगली जीव नाले से निकलकर सीधे गांवों की ओर आ जाते हैं, जो ग्रामीणों और मवेशियों के लिए खतरा बनते .ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन से नाले के किनारे फेंसिंग कराने की मांग कर चुके हैं, ताकि इस तरह के खतरनाक जानवर गांव में न आ सकें. लेकिन अब तक न तो कोई ठोस कदम उठाया गया और न ही समस्या का स्थायी समाधान मिला है.