बर्फीले पानी में जम गया मगरमच्छ, विपरित परिस्थिति में खुद को जीवित रखने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़ (Watch Viral Video)
बर्फीले पानी में जमा मगरमच्छ (Photo Credits: Facebook)

Crocodile Viral Video: इस धरती पर कई ऐसे जीव पाए जाते हैं जो विपरित परिस्थितियों में खुद को जीवित रखने के लिए तरह-तरह की तरकीब लगाते हैं. इन दिनों देश और दुनिया के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है, जिसके चलते इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों की भी हालत खराब हो रही है. ऐसे में इंसान जहां गर्म कपड़ों और आग का सहारा ले रहे हैं तो वहीं जानवर भी इस परिस्थिति में खुद को जीवित रखने के लिए कई तरह की तरकीबें अपना रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ (Crocodile) बर्फीले पानी (Icy Water) में जम गया है, लेकिन इस विपरित परिस्थिति में खुद को जीवित रखने के लिए वो जो तरकीब अपनाता है, उसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस मगरमच्छ को अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में ओशन आइल बीच के पास एक पर्यटक आकर्षण और मगरमच्छ अभयारण्य, स्वैम्प पार्क में स्थित तालाब के अंदर जमा हुआ देखा गया. फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो में मगरमच्छ का मुंह और इसके सामने के दांत बर्फ की सतह के ऊपर दिखाई दे रहे हैं, जिससे वो सांस ले रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- बस यह जानने की प्रवृत्ति अद्भुत है, दूसरे ने लिखा है- यह आश्चर्यजनक है, मैंने पहले सोचा कि यह मर चुका है. यह भी पढ़ें: एक मुर्गे ने मगरमच्छों के झुंड को दिया चकमा, Viral Video में देखें कैसे खूंखार शिकारियों से बचाई अपनी जान

देखें वीडियो-

आपको बता दें कि मगरमच्छ तापमान को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, इसलिए वे बर्फीले हालात में ब्रूमेशन की स्थिति में जाकर जीवित रहते हैं. यह प्रक्रिया स्तनधारियों, गर्म रक्तवाले जानवरों के हाइबरनेट के समान है. इस प्रक्रिया के दौरान जानवर की दिल की धड़कनें और सांसें धीमी हो जाती हैं, इसके साथ ही उनके शरीर का तापमान भी कम हो जाता है, जिससे उन्हें कम ऊर्जा खर्च करने में मदद मिलती है और वो खुद को विपरित परिस्थिति में जीवित रख पाते हैं.