एक मुर्गे ने मगरमच्छों के झुंड को दिया चकमा, Viral Video में देखें कैसे खूंखार शिकारियों से बचाई अपनी जान
मुर्गे ने मगरमच्छों को दिया चकमा (Photo Credits: X)

Chicken vs Crocodiles Viral Video: जंगल से शिकारी जानवरों (Animals) की तरह ही मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का खूंखार और खतरनाक शिकारी माना जाता है, जो पलक झपकते ही बड़े से बड़े जानवर का काम तमाम कर देता है. मगरमच्छ के जबड़ों से बचकर निकल पाना सबके बस की बात नहीं है, क्योंकि एक बार जो इनके चंगुल में फंस गया, उसका बच पाना लगभग नामुमकिन होता है. इसी कड़ी में मगरमच्छों (Crocodiles) से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मुर्गा (Roster) अकेले ही मगरमच्छों के झुंड को चकमा देता है और इन खूंखार शिकारियों से अपनी जान बचाकर वहां से निकलने में भी कामयाब हो जाता है.

इस वीडियो को एक्स पर @Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे शेयर किए जाने के बाद से अब तक 13.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- कौन जीता, जबकि दूसरे ने लिखा है- मुर्गी असली बकरी है. यह भी पढ़ें: नदी किनारे गया था पानी पीने, लेकिन बन गया शिकार, Viral Video में देखें कैसे मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुर्गा 20 से 25 मगरमच्छों के बीच फंस जाता है. वीडियो में कुछ मगरमच्छ पानी के अंदर तो कुछ जमीन पर नजर आ रहे हैं. मुर्गा जैसे ही तालाब के किनारे पहुंचता है, मगरमच्छों का झुंड उस पर हमलावर हो जाता है. मुर्गा जैसे-तैसे वहां से बचने की कोशिश करता है, लेकिन चारों तरफ से मगरमच्छ मुर्गे पर टूट पड़ते हैं, लेकिन मुर्गा भी बड़ा चालाक है वो खतरों का खिलाड़ी बनकर सबको न सिर्फ चकमा देता है, बल्कि उनके बीच से अपनी जान बचाकर निकल भी जाता है.