COVID-19 Is Bacteria and Not Virus? वायरल वीडियो में दावा, इटली के Pathologists ने कोविड-19 को बताया बैक्टीरिया, जानें खबर की सच्चाई
Is COVID-19 BACTERIA NOT VIRUS? (Photo Credits: Video Screengrab/ @gopi_nadar/ Twitter)

COVID-19 Is Bacteria and Not Virus? भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कोहराम जारी है. कोविड-19 (COVID-19 Outbreak) से संक्रमितों की संख्या बढती जा रही है. कोरोना को लेकर वैक्सीन बनाने का काम चालू है. विश्व में इसकी बढती संख्या ने सभी देशों की चिंता बढ़ा रखी है. दूसरी तरफ कोरोना के इस संकटकाल में फेक न्यूज़ (Fake News) लगातार वायरल हो रही है. चीन (China) के वुहान से यह खतरनाक वायरस दुनिया के कोने-कोने में पहुंच गया है. कोविड-19 को लेकर तरह-तरफ के दावे किये जा रहे हैं जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. कोविड-19 से जुड़े ये दावें लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 वायरस (Virus) नहीं बैक्टीरिया (Bacteria) है.

बता दें कि यह दावा इटली के पैथोलॉजिस्ट (World Health Organisation) की तरफ से किया जा रहा है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि जो भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में है उसका इलाज एस्पिरिन से हो सकता है. हम आपको बताना चाहते हैं कि ये वीडियो फर्जी है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में शेयर कर वायरल किया गया है. यह वीडियो सबसे पहले फेसबुक (Facebook) पर शेयर किया गया है. उसके बाद ट्विटर (Twitter) और अब व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरफ इटली (Italy) ने डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइन्स के खिलाफ जाकर कोविड-19 से मरने वाले मरीजों का शव परीक्षण किया है. यह भी पढ़ें-COVID-19 इलाज के लिए Max Hospital में मरीज को एक दिन कितनी रकम करनी पड़ती है खर्च? गुड़गांव के अस्पताल का रेट कार्ड हुआ वायरल

ये रहा वो फेक वीडियो-

ट्वीट में कहा जा रहा है कि इटली के Pathologists ने कोविड-19 को बैक्टीरिया बताया?

बता दें कि वीडियो में किये जा रहे सभी दावे गलत हैं. इसलिए आप इसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. मार्च, 2020 को WHO ने एक गाइडलाइन्स चिकित्सा पेशेवरों को लेकर जारी की है. जिसमें कोविड-19 से मृत शरीर के सुरक्षित प्रबंधन के लिए संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण से संबंधित चीजों का समावेश है.

Fact check

COVID-19 Is Bacteria and Not Virus? वायरल वीडियो में दावा, इटली के Pathologists ने कोविड-19 को बताया बैक्टीरिया, जानें खबर की सच्चाई
Claim :

इटली के Pathologists ने कोविड-19 को बताया बैक्टीरिया और कहा कि एस्पिरिन से इसका इलाज हो सकता है.

Conclusion :

कोविड-19 एक वायरस है न कि बैक्टीरिया इसलिए अफवाहों से बचें. कोरोना की वैक्सीन मार्केट में मौजूद नहीं हैं. इसके साथ ही एस्पिरिन से इसका इलाज नहीं हो सकता है.

Full of Trash
Clean