दिल्ली के पटपड़गंज (Patparganj) स्थित मैक्स हेल्थकेयर अस्पताल (Max Healthcare Hospital) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक स्पष्टीकरण जारी किया है. दरअसल, यह स्पष्टीकरण गुरुग्राम मैक्स अस्पताल के उस पोस्ट को लेकर है जो कोविड-19 (COVID-19) उपचार के ज्यादा खर्च को लेकर वायरल हो रहा था. अस्पताल ने स्पष्ट किया है कि पोस्ट में दिया गया रेट कार्ड गुरुग्राम (Gurugram) (गुड़गांव) मैक्स अस्पताल (Max Hospital) का नहीं था. इसके साथ ही पटपड़गंज के अस्पताल ने इलाज में शामिल सभी निर्धारित दरों का विवरण भी दिया, जिसमें कमरे का किराया, आरएमओ विजिट (RMO visits), नर्सिंग चार्ज (Nursing Charges), सीनियर कंसल्टंट (Senior Consultants) के विजिट और नियमित पैथोलॉजी (Routine Pathology) टेस्ट के चार्जेस शामिल हैं.
मैक्स पटपड़गंज अस्पताल ने एक ट्वीट में कहा कि मैक्स गुड़गांव के कोविड-19 उपचार के रेट कार्ड से संबंधित एक तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है, जिसमें सभी तथ्यों जैसे कि रूटीन टेस्ट, रूटीन मेडिसीन, डॉक्टर और नर्सों के चार्जेस इत्यादि शामिल नहीं किए गए हैं. इस रेट कार्ड में उन सभी शुल्कों का विवरण भी शामिल है जो कोविड-19 के उपचार में शामिल हैं.
गुरुग्राम के मैक्स हेल्थकेयर का स्पष्टीकरण
A picture related to the pricing of COVID treatment at Max Patparganj (stated in some tweets as Max Gurgaon) is being circulated on social media. However, it did not carry all the facts such as inclusions of routine tests, routine medicines, doctor and nurse charges etc. pic.twitter.com/ndjBxjFhw0
— Max Healthcare (@MaxHealthcare) June 12, 2020
इस बीच गुरुग्राम जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शहर के निजी अस्पतालों को 50 बेड या उससे अधिक क्षमता वाले कोरोना वायरस रोगियों के लिए अपनी कुल बेड क्षमता का 25 फीसदी कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया है. डिप्टी कमिश्नर अमित खत्री द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि शहर में बढ़ते मामलों के बीच शहर के 36 अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था की जाएगी. दो राज्यों द्वारा संचालित अस्पतालों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. यह भी पढ़ें: FACT CHECK: Sir Ganga Ram Hospital के नाम से वायरल हो रहे पर्चे में कोरोना से निपटने के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल की दी गई सलाह, अस्पताल ने बताया फर्जी
गुरुग्राम के मैक्स अस्पताल के रेट कार्ड वाला वायरल पोस्ट
Max Gurgaon. pic.twitter.com/KnKF9AJ5qA
— Nitish Bhardwaj (@hello_nicks) June 12, 2020
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,137 नए मामले दर्ज किए गए. राजधानी दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के अब तक 34,687 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इस महामारी के चलते 1,085 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.