Sir Ganga Ram Hospital Doctor Issued Prescription With List of Medicines to Take if You Get Mild Symptoms of COVID-19? देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है. कोरोना संकटकाल में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली, मुंबई में भी लोगों कोअस्पताल और टेस्टिंग के लिए जूझना पड़ रहा है. इस संकटकाल में फेक न्यूज तेजी से प्रसारित हो रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट मौजूद हैं जिनमें कोरोना के इलाज के कई दावे किए गए हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दावा दिल्ली के मशहूर सर गंगाराम हॉस्पिटल (Sir Ganga Ram Hospital) के नाम से किया जा रहा है.
दरअसल सर गंगाराम हॉस्पिटल के नाम से एक फर्जी पर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के दावे किए गए हैं. पूरे मामले में अब अस्पताल की ओर से आधिकारिक रूप से बयान आया है और इसे पूरी तरह से गलत बताया गया है. यह भी पढ़ें- Fact Check: केंद्र सरकार 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की कर रही है तैयारी? PIB से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई.
सर गंगाराम हॉस्पिटल के लेटरहेड से यह पर्चा वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना वायरस के इलाज को लेकर जानकारी दी गई है. इस पर्चे में लिखा गया है कि ICMR की गाइडलाइंस के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव वाले व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रहना चाहिए. इसके अलावा पर्चे में कई दवाइयों के इस्तेमाल की सलाह भी दी है है.
यहां देखें सर गंगाराम हॉस्पिटल का ट्वीट-
It has been brought to our notice that someone has circulated a fake image and forged the doctor's signature. #SGRHIndia strongly dissociates it self from such messages. pic.twitter.com/2obOptXxhp
— Sir Ganga Ram Hospital (@sgrhindia) June 11, 2020
इस वायरल पर्चे में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, विटामिन C, जिंग टैबलेट समेत कुछ अन्य दवाईयों के नाम बताए गए हैं और दावा किया गया है कि कोरोना की चपेट में आने पर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. अब अस्पताल का कहना है कि उन्होंने इस तरह का कोई पर्चा जारी नहीं किया है, ये पूरी तरह से फर्जी है.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है. अस्पतालों द्वारा अलग-अलग स्तर पर मरीजों को इलाज देकर उनके इम्यून सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है. डॉक्टर की सलाह के बिना किसी पोस्ट के आधार पर खुद से कोई दवा ना लें. कोरोना के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
Fact check
सर गंगाराम हॉस्पिटल के नाम से एक फर्जी पर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के दावे किए गए हैं.
पूरे मामले में अब अस्पताल की ओर से आधिकारिक रूप से बयान आया है और इसे पूरी तरह से गलत बताया गया है.