Fact Check: कोरोना वायरस संकट (Coronavirus Crisis) की इस घड़ी में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबरों (Fake News) और गलत जानकारियों (Fake Information) से निपटना लगातार चुनौती बनती जा रही है. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर वायरल (Viral News) हो रही है, जिसने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, इंटरनेट पर एक न्यूज पेपर की रिपोर्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार (Central Government) 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है. खबर में कहा गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने से पहले कार्मिक विभाग ने रेलवे, आयुध निर्माणियों समेत अनेक संस्थानों से ब्योरा मांगा है.
जब प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB) ने इस खबर की पड़ताल की तो फैक्ट चेक में यह खबर फेक और निराधार निकली. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) के अनुसार, केंद्र सरकार 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाले किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है. पीआईबी ने इस खबर को फर्जी और निराधार बताया है. इसके साथ ही ऐसी फेक खबरों से सावधान रहने की अपील की है.
दावा- एक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है.
सच- पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है. कृपया ऐसी फैलाई जा रही खबरों से सावधान रहें. यह भी पढ़ें: क्या सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने वाली है? वित्त मंत्रालय और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया फेक न्यूज का खंडन, जानें वायरल खबर का सच
पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट-
दावा: एक न्यूज़ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है।#PIBFactcheck: फेक न्यूज़। सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। कृपया ऐसी फैलाई जा रही ख़बरों से सावधान रहें। pic.twitter.com/afXmMkapmh
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 11, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना संकट की घड़ी में इंटरनेट पर वायरल हो रही फर्जी खबरों की सच्चाई जानने और उनके प्रसार को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 'पीआईबी फैक्ट चेक' (PIB Fact Check) नामक यूनिट बनाई है, जिसकी मदद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों या अफवाहों का सच उजागर किया जाता है. यह भी पढ़ें: Fact Check: साल 1990-2020 के दौरान काम करने वाले मजदूर श्रम मंत्रालय से 120000 रुपए पाने के हैं हकदार? PIB से जानें इस वायरल WhasApp मैसेज का सच
ऐसे में आपसे यही अपील की जाती है कि किसी भी खबर या जानकारी को बिना सोचे-समझे सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करने के बजाय उसकी सत्यतता जानने की कोशिश करें. आप स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट mohfw.gov.in - या LatestLY.com पर जाकर सत्यापित खबरें और लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं.
Fact check
केंद्र सरकार 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है.
सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है. कृपया ऐसी फैलाई जा रही खबरों से सावधान रहें.