कराची-इस्लामाबाद की Airblue Flight में यात्रा के दौरान Kiss करते पकड़ा गया कपल, सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pexels)

ऐसी कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जब सार्वजनिक परिवहन जैसे बस और ट्रेन में किसी न किसी कपल को किस करते हुए पकड़ा गया हो, लेकिन अब हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट में कपल को किस करते हुए पकड़े जाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि 20 मई को पाकिस्तान  (Pakistan) के कराची से इस्लामाबाद (Karachi to Islamabad) जाने वाली एयरब्लू फ्लाइट (Airblue flight) PA-200 में एक कपल को किस करते हुए पकड़ा गया था. इस घटना की सूचना एक यात्री ने दी जो उस फ्लाइट में यात्रा कर रहा था, इतना ही नहीं उसने विमान के भीतर काफी हंगामा भी किया. एयरब्लू फ्लाइट के अन्य यात्रियों के अनुसार, कपल के अभद्र व्यवहार ने दूसरों को असहज कर दिया. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, श्री बिलाल फारूक अल्वी (Mr. Bilal Farooq Alvi) फ्लाइट में किस (Kissing) करने वाले कपल के बगल में बैठे थे और वो इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं.

मिस्टर अल्वी ने समाचार पोर्टल को बताया कि कपल आगे की पंक्ति में बैठा हुआ था और एक-दूसरे को सार्वजनिक रुप से किस कर रहा था. कुछ साथी यात्रियों ने एयर होस्टेस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद उसने कपल को चेतावनी भी दी, बावजूद इसके कपल अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. अल्वी के मुताबिक, एयर होस्टेस ने फिर उन्हें अपने प्यार के प्रदर्शन को छिपाने के लिए एक कंबल भी दिया, कपल ने विमान से उतरते समय अल्वी से कहा कि आपको किसी की प्राइवेसी में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है.

बिलाल फारूक अल्वी का वीडियो

ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, कपल को रोकने के लिए कार्रवाई नहीं करने पर वकील बिलाल फारूक अल्वी ने एयरलाइन स्टाफ के खिलाफ नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (Civil Aviation Authority) यानी सीएए में शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल मचा रखा है. हालांकि इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जो प्रतिक्रियाएं दी हैं वो काफी मजेदार हैं.

मजेदार प्रतिक्रिया

लाइव सीन

फनी रिएक्शन

मजेदार रिएक्शन

एक और प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि घटना के वक्त एडवोकेट बिलाल फारूक अल्वी अपने परिवार के साथ फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. अब कथित तौर पर अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.