कोरोना को लेकर बिहार लॉकडाउन: COVID-19 से बचने के लिए पटना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ निकाह, देखें Video
बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ निकाह (Photo Credits)

पटना: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर अब तक बिहार बचा हुआ था. लेकिन बिहार में भी तेजी के साथ कोरोना के मामले सामने आ रहे है. इस प्रदेश में अब तक एक संक्रमित के मौत के बाद बिहार में भी कोरोना के मामले तेजी के साथ सामने आ रहे है. प्रदेश में हालात बिगड़ते देख सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य को अगले आदेश तक लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है. इस बीच लोग लॉकडाउन से बचने के लिए अपने घरों से नहीं निकल रहे है. ताकि इस महामारी को लोगों में फैलने से रोका जा सके. इस बीच बिहार के पटना से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जहां एक मुस्लिम परिवार के घर में में शादी थी. ऐसे में शहर को लॉकडाउन होंने के चलते दूल्हा और दुल्हन की निकाह (Nikah) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख सकते हैं. यह वीडियो बिहार की राजधानी पटना की है. जहां पर 23 मार्च की एक शादी थी. लड़के वाले शहर को लॉकडाउन होने की वजह से लड़की के घर पर बारात नहीं लेकर आ सके. ऐसे में लड़की वाले और लड़के वाले दोनों लोगों ने फैसला किया कि वे शादी की तारीख को आगे नहीं बढ़ाएंगे. उसके लिए उन्होंने निकाह कराने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लेकर काजी द्वारा निकाह निकाह पढ़वाया. यह भी पढ़े: Coronavirus: देशभर में 10 को मिली कोरोना वायरस से निजात, संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल बंद

बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ निकाह:

देखें वीडियों:

बता दें कि बिहार में 'लॉकडाउन' की स्थिति में लोगों की आर्थिक परेशानी कम करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सहायता देने की घोषणा की है..नीतीश ने घोषणा करते हुए का कि राशन कार्ड वाले परिवारों को एक महीने तक मुफ्त राशन दिया जाएगा तथा जिन इलाकों में 'लॉकडाउन' है, वहां राशन कार्ड धारक परिवारों को 1,000 रुपये की सहायता भी दी जाएगी. इसके अलावे सभी प्रकार के पेंशन जैसे वृद्धा दिव्यांग, विधवा पेंशन पाने वालों को अगले 3 महीने की पेंशन 31 मार्च से पहले दी जाएगी, जो उनके बैंक खाते में सीधे भेजी जाएगी. (इनपुट आईएएनएस)