Coronavirus: महामारी बनकर तेजी से फैलते कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है. नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए वैज्ञानिक और शोधकर्ता लगातार मास्क (Mask) पहनने और बार-बार हाथों को हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) से धोने से सलाह दे रहे हैं. हालांकि ऐहतियात के तौर पर लोग इस वायरस के खतरे से बचने के लिए मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. दरअसल, इस वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण तेजी से फैल रहा है और यही खतरा मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों पर भी मंडरा रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे कई डॉक्टरों के इस वायरस से संक्रमित होने की खबरें भी सामने आई हैं. क्या आप जानते हैं कि कोविड-19 बीमारी से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को कितनी बार अपने हाथ धोने पड़ते हैं.
चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (China Global Television Network) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जो जिसमें इस सवाल का जवाब मौजूद है कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज करने के बाद डॉक्टर कितनी बार अपने हाथ धोते हैं. यह भी पढ़ें: Halal Sanitizer: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए मलेशिया में बिक रहा है 'हलाल' सैनिटाइजर, जानें इसमें क्या है अलग
देखें वीडियो-
Do you know how many times a doctor has to wash her hands to get off work? #COVID19 pic.twitter.com/gL2N1xMC7Y
— CGTN (@CGTNOfficial) March 16, 2020
दरअसल, कोरोना वायरस रोगियों का इलाज करते हैं वो सुरक्षात्मक सूट और दस्ताने पहनते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक डॉक्टर सबसे पहले अपने हाथों को धोती है, फिर अपने जूते के कवर उतारती है. इसके बाद एक बार फिर अपने हाथों को धोती है फिर अपने ग्लव्स की पहली परत उतारती है और फिर एक बार हाथ धोती है. इस तरह से महिला डॉक्टर करीब 11 बार अपने हाथों को धोती है. यह भी पढ़ें: Coronavirus से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और नर्स के डांस का वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक-एक कर महिला डॉक्टर मेडिकल गाउन, मेडिकल गाउन कैप जैसी चीजों को उतारती है और हर बार अपने हाथों को हैंड सैनिटाइजर से धोती है. इस तरह से वो अपने काम को पूरा करते-करते करीब 11 बार हाथों को धोती हुई दिखाई दे रही है.