Halal Hand Sanitizer: चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया भर में मौत का तांडव मचा रहा है और लगातार इस वायरस से संक्रमण के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के लिए लोग जरूरी ऐहतियात बरत रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) के खतरे से बचाव के लिए लोग मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच मलेशिया में हलाल सैनिटाइजर (Halal Sanitizer) बेचा जा रहा है. दरअसल, यहां के करीब 61 फीसदी मुस्लिम आबादी को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच मलेशिया के कई व्यापारियों ने हलाल सैनिटाइजर बेचना शुरू कर दिया है, जो बिल्कुल अल्कोहल फ्री (Alcohol Free Hand Sanitizer) है.
शराब से दूरी बनाने वाली यहां की मुस्लिम आबादी के लिए कुछ मलेशायाई व्यापारियों ने एक विकल्प के तौर पर एल्कोहल फ्री इथेनॉल से बने हैंड सैनिटाइजर बेचना शुरू कर दिए हैं. मुस्लिम फ्रेंडली बताकर यहां हलाल हैंड सैनिटाइजर की मार्केटिंग की जा रही है, क्योंकि इसमें इथेनॉल का उपयोग शराब के विकल्प के तौर पर किया गया है, जबकि हकीकत तो यह है कि एल्कोहल पेय बनाने के दौरान उपयोग किए जाने वाले प्रमुख घटकों में इथेनॉल भी शामिल है. यह भी पढ़ें: COVID-19: 'हमें कोरोना वायरस न कहें' उत्तर-पूर्व के छात्रों का दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
हलाल हैंड सैनिटाइजर
Instant Hand Sanitizer
75% High Purity Ethanol
60ML
RM15
Remove bacteria quickly and efficiently
Compact and portable, ready to use in your bag
Can be used for hand washing or disinfecting items
Suitable for adults and kids
HALAL ✅
0125006349 Wawa pic.twitter.com/cuZmCwAGOC
— WZ 💫 (@sdtnajwa) March 15, 2020
यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि मलेशिया के कुछ व्यापारी अपने हलाल हैंड सैनिटाइजर को ज्यादा दामों पर बेच रहे हैं. हलाला हैंड सैनिटाइजर की कीमत यूएस में 8 डॉलर (आरएम 35) के आसपास बताई जा रही है. वहीं कुछ मलेशियाई इस बात से दुखी हैं कि ये व्यापारी कोविड-19 के खतरे के बीच फायदा कमाने के लिए महंगे दाम पर हैंड सैनिटाइजर बेचकर पाप कर रहे हैं.
एल्कोहल फ्री सैनिटाइजर
Takyahlah dok tunggang agama dan jual Hand Sanitizer ‘halal’ waktu wabak Covid-19 ni.
Mufti Wilayah yang kini Menteri Hal Ehwal Agama dah kata penggunaan Hand Sanitizer alkohol ialah HARUS, tidak najis dan boleh guna untuk solat pic.twitter.com/Lwj7sDrPP5
— Asrul Muzaffar🇲🇾 (@asrulmm) March 14, 2020
बताया जा रहा है कि एल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर इथेनॉल से बने सैनिटाइजर की तुलना में कीटाणुओं को मारने में 60 से 95 फीसदी तक कारगर साबित होते हैं. फेडरल टेरेटरीज मुफ्ती ने कोविड-19 के खतरे के बीच हैंड सैनिटाइजर बेचने वालों से अपील की है कि वो इसके लिए धर्म को आधार न बनाएं. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: पाकिस्तानी शख्स ने Fire Extinguisher को हैंड सेनेटाइजर समझकर किया इस्तेमाल, देखें वायरल वीडियो
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के विभाग में (धार्मिक मामलों) के मंत्री डॉ. जुल्किफली मोहम्मद अल-बकरी (Dr Zulkifli Mohamad al-Bakri) ने मलेशियाई मुसलमानों को मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऐलान करते हुए अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए हरी झंडी दी थी. इस घोषणा के बाद यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि प्रार्थना करने के दौरान हैंड सैनिटाजर का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे अशुद्ध नहीं माना जाएगा.