COVID-19: 'हमें कोरोना वायरस न कहें' उत्तर-पूर्व के छात्रों का दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
नॉर्थ-ईस्ट के छात्र (Photo Credits: Facebook/Dimapur 24/7 -Instagram)

Coronavirus: कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया भर में मौत का तांडव मचा रहा है और तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. अब तक विश्व में कोरोना वायरस के कारण 7,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दुनिया के 145 देशों में कोविड-19 (COVID-19) के 175,530 से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. महज 24 घंटों में 12 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही भारत में कोविड-19 (COVID-19 In India) से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है, जबकि नवी मुंबई और यवतमाल से कोरोना के 5 नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा बढ़कर 39 हो गया है. महाराष्ट्र के पुणे में अब तक सबसे ज्यादा 16 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं मुंबई में पुलिस ने धारा 144 लगा दी है.

बेशक महामारी की तरह तेजी से फैलते नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप ने लोगों में काफी दहशत पैदा कर दी है, लेकिन इसके बीच उत्तर पूर्व (Northeast) के राज्यों के नागरिकों को लेकर नस्लवाद (Racism) और भेदभाव (Discrimination) के मामले भी सामने आए हैं. पंजाब के एक छोटे से गांव चुन्नी कलां में रहने वाले उत्तर पूर्व के छात्रों (Northeast Students) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें छात्रों ने बताया है कि कैसे कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद लोग उन्हें कोरोना वायरस जैसे नामों से बुलाने लगे हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus: क्या ईरान में COVID-19 से मरने वालों के लिए खोदी गई हैं नई कब्रें? सैटेलाइट तस्वीरों में दिखे सामूहिक कब्रगाह

देखें वीडियो-

फेसबुक पर दीमापुर 24/7 नामक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन लिखा है- हमें कोरोना कहना बंद करो, चाइनीज... पंजाब में उत्तर पूर्व के छात्र... भारत सरकार... भेदभाव को कहो ना... नॉर्थ ईस्ट के छात्र... भारत... इस वीडियों की शुरुआत में एक लड़की कहती है कि अभी जो चल रहा है ये कोरोना वायरस, इसका हमारे ऊपर बहुत असर हो रहा है, क्योंकि हमें पहले नेपाली फिर चाइनीज कहकर बुलाया जाता था, लेकिन अब हमें कोरोना वायरस कहकर पुकारा जा रहा है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: पाकिस्तानी शख्स ने Fire Extinguisher को हैंड सेनेटाइजर समझकर किया इस्तेमाल, देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो में छात्रों ने कहा है कि लोगों के अनुसार वो चीनी दिखते हैं, इसलिए लोग उन्हें कोरोना वायरस कहकर पुकार रहे हैं. कोरोना वायरस जैसे नाम से पुकारे जाने पर ये छात्र बेहद दुखी और निराश हो गए हैं, इसलिए उन्होंने इस वीडियो के जरिए लोगों से ऐसा न करने की अपील की है.

उनका कहना है कि उनके कुछ दोस्तों को किराए पर लोगों ने रखने से मना कर दिया, क्योंकि लोगों को लगा कि वो चीन से हैं. इसके साथ ही इन छात्रों ने लोगों से भारत के नक्शे के बारे में ज्यादा शिक्षित होने और पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में अधिक जानने के लिए भी आग्रह किया है.