कोरोना वायरस का कहर: पाकिस्तानी शख्स ने Fire Extinguisher को हैंड सेनेटाइजर समझकर किया इस्तेमाल, देखें वायरल वीडियो
पाकिस्तान में Fire Extinguisher को इस्तेमाल करता शख्स (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया परेशान है. हर देश हर संभव इस बीमारी को रोक- थाम के साथ इलाज की दवा खोज रहा है. इस बीच यह बीमारी तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है. इस बीमारी से पाकिस्तान भी अछूता नहीं है.  पाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से यहां कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. वहीं कुछ लोगों का संदिग्ध के रूप में पाकिस्तान के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस बीच पाकिस्तान से ही एक अजीब किस्म का वीडियो सोशल मीडिया पर आया आया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल वीडियो वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पहलवान किस्म का आदमी दुकान में हैं. जो दुकान में लगे Fire Extinguisher के पास जाता है. वह उसे हैंड सेनेटाइजर समझकर इस्तेमाल करना चाहता है. तब तक उसमें से धुआं निकलने लगता है. जो Fire Extinguisher अक्सर आग बुझाने के लिए काम आता है लेकिन उसे लगा कि इससे हाथ भी साफ़ किया जा सकता है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: यूपी पुलिस ने झाड़-फूंक करने वाले बाबा को किया गिरफ्तार, 11 रुपये के ताबीज से इलाज का करता था दावा

देखें वीडियो:

 

बता दें कि वायरल वीडियो वीडियों पाकिस्तान के गुजरांवाल का बताया जा रहा जा रहा है. जो शख्स के इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उसका मजाक भी उड़ाया है. हालांकि आप इस वीडियो को  देखकर  इस  शख्स ही तरफ ऐसी हरकत मत करिएगा. नहीं तो आपके हाथ जल  भी सकते हैं. या फिर चोंटे भी आ सकती हैं. जो आपके लिए मुसीबत हो सकती हैं.