नई दिल्ली: लगभग पुरे विश्व में कोरोना महामारी से तहलका मचा हुआ है. दुनियाभर में अबतक इस महामारी से दो लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और अब भी इस वायरस से लगभग 29 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. इसी बीच आए दिन इस महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर अनेकों प्रकार के मैसेज वायरल हो रहे हैं. इसी बीच जापान के प्रोफेसर डॉक्टर तासुकु होंजो (Tasuku Honjo) के नाम से इन दिनों एक वायरल मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस मैसेज में उनके द्वारा कहा जा रहा है कि पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा जानलेवा वायरस चीन की एक लैब में बनाया गया है.
बता दें कि तासुकु होंजो के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह मैसेज गलत है. वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि होंजो ने चार साल वुहान की एक लेबोरेटरी में काम किया है, यह कथन भी असत्य है. होंजो की नोबेल प्राइज की वेबसाइट (www.nobelprize.org) पर चेक करने से पता चलता है कि उन्होंने कभी भी चीन के वुहान शहर की कोई लेबोरेटरी में काम नहीं किया है.
इसके अलावा क्योटो यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी की वेबसाइट (https://kuias.kyoto-u.ac.jp/e/profile/honjo) पर दिए गए उनके पूरे प्रोफेशनल करियर की जानकारी के दौरान भी पता चलता है कि उन्होंने चार साल तक चीन की वुहान लेबोरेटरी में काम नहीं किया है.
वहीं जापानी प्रोफेसर डॉक्टर तासुकु होंजो ने यह कभी नहीं कहा है कि कोरोना वायरस चीन की किसी लैब में बना है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कभी नहीं कहा है कि उन्होंने चीन के किसी लैब के स्टाफ को फोन किया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह मैसेज पूरी तरह से गलत है. इसपर ध्यान न दें.