#10YearChallenge: मौजूदा वक्त इंटरनेट का वक्त माना जाता है. साल 2018 में लोगों के सिर पर ‘किकी चैलेंज’ का खुमार छाया रहा. अब नए साल 2019 के शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक नया चैलेंज #10YearChallenge शुरू हुआ. यह इंटरनेट पर '10 Year Challenge' से खूब वायरल हो रहा है. दुनियाभर के लोग इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए साल 2009 और 2019 की फोटो शेयर कर रहे हैं. यह क्रेस बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर नेताओं तक खूब देखा जा रहा है. आम लोग भी इसमें शामिल होकर पुरानी तस्वीरें पोस्ट कर रहे है. इस चैलेंज को अब कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स (Durex) ने भी एक्सेप्ट किया है और दों तस्वीरें शेयर की है.
ड्यूरेक्स ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की है. जिसमें से एक गुब्बारे की तस्वीरें है जो की साल 2009 की बताई गई है जबकि दूसरी तस्वीर कंडोम की है जो कि साल 2019 की बताई है. इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है- "ए कमिंग ऑफ़ एज स्टोरी". इसके अलावा तस्वीर पर लिखा है कि समय के साथ खिलौने बदल गए लेकिन खेल नहीं.
A coming of age story. Buy now: https://t.co/bYeb2FWoR1. #10YearChallenge pic.twitter.com/LgEaUUiu3h
— Durex India (@DurexIndia) January 16, 2019
आपको बता दें कि ड्यूरेक्स अपनी क्रिएटिविटी के जरिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स को सहारा बनाकर अक्सर अपने प्रोडक्ट्स की खासकर कंडोम की मार्केटिंग करता है. इसके लिए कंपनी कई बार मीम का भी सहारा लेती है. इसका एक और उदाहरण बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के दौरान का है. जब कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स ने प्रियंका और निक को शादी को बधाई दी. उन्होंने एक फोटो शेयर करके लिखा, "बधाई हो , प्रियंका और निक. आप दोनों को एक साथ देखकर हम बेहद खुश हैं."
The pleasure is all yours 😉. #NickPriyankaWedding #NickYanka #NickyankaWedding pic.twitter.com/t3vyIkHAlY
— Durex India (@DurexIndia) December 2, 2018
हाल ही में ड्यूरेक्स ने भारतीय बाजारों में फ्लैवर्ड कंडोम पेश किया. जिसके बाद कंपनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य अपने दर्शकों के आधार को बढ़ाना और उन सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचने का लक्ष्य है, जो अपने यौन जीवन में आनंद और रोमांच को बढ़ाना चाहते हैं.