छत्तीसगढ़: रायपुर की एक बस्ती में घुसे 2 हाथियों ने मचाया उत्पात, लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल, देखें- VIDEO
रायपुर की एक बस्ती में उत्पात मचाते हाथी (Photo Credits twitter)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रायपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर आरंग तहसील में क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब दो हाथी जंगल से घूमते- घूमते बस्ती में घुसने लगे. इस बीच लोग दोनों हाथियों को भगाने को लेकर शोर- शराबा मचाया तो दोनों हाथी उग्र हो गए. जिसके बाद बस्ती के लोगों को मारने को लेकर ये दोनों इधर- उधर दौड़ने लगे. इन दोनों हाथियों को देखा गया कि पहले वे बस्ती के पास से गुजर रहे एक सड़क पर आपस में लड़ रहे थे. इसके बाद जब वे लोगों के शोरगुल सूना तो बस्ती की तरफ घुसने लगे. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के लोगों को दिया और किसी तरह से लोगों के जान बच सकी. लेकिन खबर है कि हाथियों के उत्पात के बीच के महिला घायल हुई है.

दोनों हाथियों के बस्ती में घुसने को लेकर अवनीश शरण नाम के एक यूजर ने उनके उत्पात को लेकर सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किया है . पहले वीडियो में दिखाई दे रहे है दोनों बस्ती के पास के खेतों के बीच से सड़क की तरफ आ रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वे बस्ती के खेत से होते हुए सड़क पर आने के बाद बीच सड़क पर भी आपस में पहले लड़ने लगे. इस बीच लोगों ने जब देखा की बस्ती में दोनों हाथी घुस सकते है . तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो वे उग्र हो गए है और लोगों को मारने को लेकर दौड़ने लगे. किसी तरह से आस-पास के लोग अपनी जाना बचाए. यह भी पढ़े: केरल: वायनाड के लोगों के साथ अनोखा रिश्ता रखने वाले प्रसिद्ध हाथी मणियन का निधन, जंगली हाथियों के झूंड ने किया था हमला

देखें हाथियों का उत्पात:

इन हाथियों के बारे में सहायक वन क्षेत्र अधिकारी लोकनाथ ध्रुव ने कहा कि ये दोनों हाथी ग्राम गुदगुदा में डेरा जमाए हुए थे.  रविवार सुबह दोनों हाथी महानदी के किनारे से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से लगे ग्राम पारागांव में पहुंच गए. राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करके दोनों ग्राम निसदा की ओर विचरण करने चले गए. वापस पारागांव आने पर ग्रामीणों के शोर मचाने और फटाखे फोड़ने के कारण हाथी उत्तेजित हो उठे और बस्ती के अंदर घुस गए.