चेतन भगत ने सिग्नल से खरीदी अपनी ही नकली किताब, पूछा- कैसा लिखता है ये शख्स, देखें वायरल वीडियो
चेतन भगत फेरीवाले से अपनी किताब खरीदते हुए, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

लेखक चेतन भगत ने हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा किया. जब वह कार से यात्रा कर रहे थे, एक फेरीवाले ने उन्हें अपनी किताब बेचने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने हॉकर से पूछा क्या चेतन भगत की कोई किताब है? जिसके बाद हॉकर ने कहा कि हां उसके पास लेटेस्ट छपी किताब है. उसके बाद चेतन भगत पूछते हैं कैसी बिकती है? हॉकर कहता है अच्छी बिकती है. आखिर में चेतन फेरीवाले को अपनी असली पहचान बता देते हैं कि मैं ही चेतन भगत हूं. जिसके बाद हॉकर हैरान रह जाता हैं और चेतन भगत भी मुस्कुराने लगते हैं और उससे हाथ मिलाते हैं. इस बातचीत का एक वीडियो चेतन भगत ने ट्विटर पर शेयर किया है. लोग इस वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

ट्रैफिक सिग्नल पर फेरीवालों को दूसरी किताबों की सेकंड-हैंड या पायरेटेड कॉपियां बेचते देखना बहुत आम है. लेकिन किसी भी हॉकर ने किताब के लेखक को ही उसकी किताब बेचने की कल्पना नहीं की होगी. अपनी किताब की पायरेटेड कॉपी खरीदने के बाद चेतन भगत काफी दुखी हुए, लेकिन हॉकर से बात कर खुश भी हुए.

आइए दिखाते हैं आपको चेतन भगत का हॉकर से बातचीत का वीडियो:

इस वीडियो को फैन्स बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वीडियो को 1.5 लाख बार देखा जा चुका है और 17,000 से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आइए आपको दिखाते हैं फैन्स की कुछ प्रतिक्रियाएं.

जीवन के सर्वश्रेष्ठ पल :

फेरीवाले के लिए एक यादगार पल:

दिल जीतने वाली मुस्कान:

 यह भी पढ़ें: चेतन भगत: 'मी टू' अभियान की आड़ में मुझे बदनाम किया जा रहा है

इस वीडियो में पायरेटेड किताबों की दुखद वास्तविकता का पता चलता है, फेरीवाले की हैरान करने वाली प्रतिक्रिया और उसकी मुस्कान इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. किताब के लेखक को ही बुक बेचने के बाद उसका दिन बन गया होगा.