Viral Video: जंगल की दुनिया के नियम और कानून इंसानी दुनिया से बिल्कुल अलग होते हैं. जंगल में रहने वाले शाकाहारी जानवर जहां पेड़ों के फल और पत्तियों को खाकर अपना पेट भरते हैं तो वहीं मांसाहारी जानवर अपना पेट भरने के लिए दूसरे जानवरों (Animals) को अपना शिकार बनाते हैं. यही वजह है कि शिकारी जानवरों से दूसरे जानवर दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं, लेकिन क्या आपने कभी मांसाहारी और शाकाहारी जानवर को एक साथ भोजन का लुत्फ उठाते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक साथ खाना खाते चीता (Cheetah) और कछुए (Turtle) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @1hakankapucu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे शेयर किए जाने के बाद से अब तक 62.5K व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- मुझे लगता है कि ये चीता शाकाहारी है, जबकि दूसरे ने लिखा है- कुदरत के खेल को समझना वाकई बड़ा मुश्किल काम है. यह भी पढ़ें: Viral Video: कछुए को कमजोर समझने की गलती कर बैठा कुत्ता, एक पल में जानवर ने ऐसे सिखाया सबक
देखें वीडियो-
Cheetah & tortoise share food. Those who give their food give their heart.
📽️Carson Springs Wildlife pic.twitter.com/kf4agZCXOZ
— Hakan Kapucu (@1hakankapucu) August 31, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिकारी चीता और शाकाहारी कछुआ एक ही कटोरे में मजे से खाना खा रहे हैं. चीता और कछुआ, दोनों ही बड़ी शांति से एक-दूसरे के साथ खाना खा रहे हैं. दोनों जिस तरह से खाना खा रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि इन दोनों विपरित स्वभाव वाले दोनों जानवरों में गहरी दोस्ती है, तभी दोनों मजे से खाने का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं.