इसे परिवार कहें या गांव! 27 महिलाओं से शादी कर 150 बच्चों का पिता बना शख्स, ऐसे सभालते हैं इतना बड़ा परिवार
विंस्टन ब्लैकमोर और उनका परिवार (Photo Credit : Twitter)

Canada's Largest Polygamist Family28 फरवरी: जहां एक तरफ लोगों से एक शादी भी नहीं समझती है अक्सर तलाक के मामले सामने आते रहते हैं वहीं दूसरी तरफ कनाडा में ही ऐसा भी शख्स है जिसने 27 शादियां (27 Times Married) कर डाली हैं. कनाडा के विंस्टन ब्लैकमोर (Winston Blackmore) की उम्र 64 साल है और उन्होंने 27 शादियां की है, जबकि उनके 150 बच्चे (150 Kids) हैं. कनाडा में इनकी पहचान बहुपत्नीवादी (Polygamist) के रूप में है. अजब-गजब: ये है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार, हजारों साल पुरानी इस फैमली में हैं 2 करोड़ 70 लाख मेंबर

The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक विंस्टन ब्लैकमोर की पहली पत्नी से हुई बेटी का नाम मैरी जेन ब्लैकमोर (Mary Jayne Blackmore) है. हैरान करने वाली बात है कि विंस्टन ने चाहे जितनी शादियां की हों, लेकिन सिर्फ उनकी पहली पत्नी ही उनकी वैध बीवी हैं.

हर घर में दो पत्नियां और 18 बच्चे 

विंस्टन ब्लैकमोर के बेटे मर्लिन ने बताया कि उनके पिता ने ब्रिटिश कोलंबिया में एक बड़ा सा घर बनाया था और इसी में घर में वह अपनी 27 पत्नियों के साथ रहते थे. देखते ही देखते उनके 150 बच्चे हो गए और जब परिवार बड़ा हुआ, तो उन्होंने उसी एरिया में कई घर खरीद लिए. अब हर घर में दो पत्नियां और 18 बच्चे रहते हैं.

शादियों के चक्कर में मिली ये सजा

साल 2017 में विंस्टन पर बहुविवाह का आरोप लगा था, क्योंकि कनाडा में कई शादियां करना गैरकानूनी है. साल 2018 में उन्हें सज़ा के तौर पर 6 महीने तक नज़रबंद रखा गया. विंस्टन की पहली शादी को वैध माना गया. विंस्टन का मानना है कि बाकी की शादियां उनके ‘आध्यात्मिक विवाह’ हैं.

कड़े हैं घर के नियम

विंस्टन की बेटी मैरी के मुताबिक उनके घर में काफी अनुशासन है. न तो महिलाओं को मेकअप और स्टायलिश बाल कटाने की इज़ाजत थी और न ही वे चाय, कॉफी, शराब और सिगरेट पी सकते थे. यहां तक की घर में टीवी, गाने और नॉवेल पढ़ने की इजाजत भी नहीं है.

कई भाइयों और बहनों का एक ही दिन जन्मदिन

विंस्टन  के बेटे मर्लिन ने बताया कि बड़ा परिवार होने के कारण उनके कई भाइयों और बहनों का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है और जब पार्टी होती थी तो घर के ही सदस्यों से अच्छी भीड़ हो जाती थी. हालांकि, सभी 150 भाई-बहन पार्टी में नहीं आते थे, जिस शख्स का बर्थडे होता था, उसकी उम्र के लोग ही पार्टी में शामिल होते थे.

पिता के ही स्कूल में ही पढ़े हैं सभी बच्चे

मर्लिन के पिता विंस्टन अपनी पत्नियों के साथ स्कूल  संचालित करते हैं. घर का खर्च ज्यादा होने की वजह से उनके पिता खुद खेतों में सब्जी उगाया करते थे. मर्लिन ने कहा कि हम सभी भाई-बहन पिता के स्कूल में ही पढ़े हैं.