Viral Video: आपने सांडों की लड़ाई तो देखी ही होगी, कई बार इन सांडों की लड़ाई में दुसरे लोग भी घायल हो जाते है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जयपुर के हरमाड़ा इलाके से सामने आया है. दो सांडों की लड़ाई के दौरान एक सांड बस के अंदर ही घुस गया. बस में घुसने के बाद भी ये सांड लड़ता रहा, बाहर एक सांड दरवाजे से बस के भीतर के सांड के साथ लड़ रहा था.
इस दौरान बस में यात्री भी बैठे हुए थे, इस लड़ाई के दौरान जैसे ही सांड बस के अंदर घुसा, यात्रियों में चीख पुकार मच गई और वे डर के मारें अपनी जान बचाते हुए भागने लगे. ड्राइवर और कंडक्टर भी दरवाजा खोलकर अपनी जान बचाने के लिए नीचे आ गए. इस घटना के बाद काफी देर तक मौके पर अफरा तफरी मची रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @vayambharat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Viral Video: मथुरा में दो सांडों के बीच जमकर लड़ाई, दूकान में घुसकर मचाई तबाही, एक युवक को उठाकर पटका, भागते नजर आए लोग
जयपुर की बस में घुस गया सांड
Jaipur, Rajasthan: A Bull entered a low-floor bus and broke the windows.
The driver and conductor managed to jump out and save themselves. #Bull #BullAttack #Bus #JaipurNews #Jaipur #Rajasthan #ViralVideos #ViralNews#RanveerAllahabadia #RanveerAllahbadiaControversy… pic.twitter.com/THfqmyyfae
— Vayam Bharat (@vayambharat) February 11, 2025
बस में सांड के घुसते ही मौके पर मची चीख पुकार
जैसे ही लड़ाई के दौरान एक सांड बस में घुस गया. यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बाहर दूसरा सांड खड़ा होने की वजह से बस के भीतर का सांड बाहर भी नहीं जा पा रहा था. इस दौरान यात्रियों ने बस से निकलकर अपनी जान बचा ली. हालांकि इस समय ड्राइवर ने सांड को बस से नीचे भगाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं निकला.
बस स्टॉप पर चढ़ गया बस में सांड
वीडियो में देख सकते है की जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की लो फ्लोर बस सीकर-जयपुर हाईवे के टोडी मोड़ के बस स्टॉप पर खड़ी थी. इसी दौरान दो सांड बस के पास लड़ते लड़ते पहुंच गए. इस दौरान एक सांड बस में घुस गया और दूसरा बाहर से उसके साथ लड़ता रहा. इस दौरान बस के भीतर सांड ने बस के शीशे भी तोड़ दिए. गनीमत है की इस लड़ाई में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ.










QuickLY