ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस बेहद ही सम्मानित व्यक्तियों में आते हैं. ऐसे में उनसे जुड़ी छोटी छोटी से जानकरी चर्चा में आ जाती हैं. लेकिन अब उन्हें लेकर ऐसा दावा सामने आ रहा है जिसके चलते सोशल मीडिया पर हल्ला मचा हुआ है. दरअसल पोप फ्रांसिस (Pope Francis) को लेकर नतालिया गैरीबोटो (Natalia Garibotto) नाम की ब्राजीलियाई मॉडल ने दावा किया है कि पोप उनकी एक हॉट फोटो को लाइक किया है. इस खबर के सामने आने के बाद इंटरनेट पर सनसनी मच गई है.
सोशल मीडिया पर नतालिया गैरीबोटो द्वारा किये गए दावे का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है. इस फोटो में नतालिया गैरीबोटो एक स्कूल गर्ल की यूनिफ़ॉर्म में दिखाई दे रही हैं. स्क्रीन शॉट में पोप के अकाउंट द्वारा लाइक भी नजर आ रहा है.
they caught The Pope in 4K pic.twitter.com/nvkzekdkHM
— Corn 🌟 (@snootid) November 14, 2020
जिसके बाद ब्राजीलियन मॉडल ने मजाकिया लहजे में ट्वीट कर कहा, ‘अब मैं वेटिकन जा रही हूं.’
Brb on my way to the Vatican 🙏🏼
— Natalia Garibotto (@NataaGataa) November 13, 2020
जबकि दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘कम से कम मैं स्वर्ग तो जा रही हूं. अगर पोप फ्रांसिस आपको वहां देखना चाहते हैं तो आपको जाना चाहिए.’
If Pope Francis wanted the site, so should you https://t.co/L2GAKKS71F
— Natalia Garibotto (@NataaGataa) November 13, 2020
इस खबर के सामने आने के बाद पोप के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस लाइक को हटा लिया गया है. लेकिन इस खबर के चलते सोशल मीडिया पर अब लोग तरह तरह के कमेंट कर रहें हैं. कोई पोप को सपोर्ट कर रहा है तो कोई ट्रोल.