Fact Check: पोप फ्रांसिस से मिलने टैक्सी से गए PM नरेंद्र मोदी? जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच
वायरल हो रही तस्वीर है फेक (Photo: Twitter)

सोशल मीडिया पर कई फर्जी तस्वीरें और खबरें वायरल होती रहती हैं, जिनसे जनता के बीच गलत सूचना फैलती है. ऐसी ही एक फेक खबर है जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिलने के लिए टैक्सी से यात्रा की. हालांकि, दावा फर्जी है. दरअसल पीएम मोदी की फोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल हो रही है. Fact Check: मोदी सरकार हर महीने लड़कियों को देगी दो हजार रुपये? फर्जी है 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' 

फोटोशॉप की गई तस्वीर में, उस कार पर एक टैक्सी प्लेट दिख रही है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी पोप फ्रांसिस से मिलने गए थे. कुछ फर्जी तस्वीरों में कार की नंबर प्लेट के नीचे एक नकली टैक्सी प्लेट भी लगी हुई थी. लोग तस्वीर को सच मानकर शेयर कर रहे हैं. कई इंटरनेट यूजर्स इसके लिए पीम मोदी को ट्रोल भी कर रहे हैं. हालांकि, न्यूज एजेंसी ANI द्वारा ट्वीट की गई असली तस्वीर में कार पर टैक्सी की प्लेट नहीं थी.

यह फोटो हो रही है वायरल

इस फोटो के साथ एएनआई ने ट्वीट किया, "पीएम मोदी ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात की. बैठक केवल 20 मिनट के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन यह एक घंटे तक चली. पीएम और पोप ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसका उद्देश्य उद्देश्य था हमारे ग्रह को बेहतर बनाना, जैसे कि जलवायु परिवर्तन से लड़ना और गरीबी को दूर करना.

ये है असली फोटो

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत की यात्रा के लिए भी आमंत्रित किया था. इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है कि पोप फ्रांसिस ने भारत आने का न्योता स्वीकार कर लिया है.

पीएम मोदी के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए, पोप ने कहा कि यह "सबसे बड़ा उपहार" था जो भारतीय नेता उन्हें दे सकते थे. प्रधानमंत्री G20 शिखर सम्‍मेलन के लिए रोम में हैं. उन्होंने शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित विश्व के कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात की.

Fact check

Fact Check: पोप फ्रांसिस से मिलने टैक्सी से गए PM नरेंद्र मोदी? जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच
Claim :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिलने के लिए टैक्सी से यात्रा की.

Conclusion :

यह दावा झूठा है. तस्वीर को फोटोशॉप से एडिट किया गया है.

Full of Trash
Clean