PIB Fact Check: सरकारी योजनाओं के नाम पर अक्सर सोशल मीडिया पर झूठी खबरें और फेक जानकारियां फैलाई जाती है. ऐसे फर्जी दावों से लोग भ्रमित तो होते ही हैं और कई बार तो उन्हें आर्थिक तौर पर नुकसान भी उठाना पड़ जाता है. ऐसी ही एक फेक योजना 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' (Pradhan Mantri Kanya Aashirwad Yojna) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर वायरल हो रही है. AYUSH योजना के तहत लोगों को मासिक सैलरी दे रही हैं भारत सरकार? PIB ने बतायी वायरल खबर की सच्चाई.
एक यूट्यूब वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बालिकाओं को मासिक आधार पर वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. इस वीडियो को लोग सच समझकर व्यापक रूप से साझा कर रहे है. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि केंद्र 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' के तहत लड़कियों को हर महीने 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है.
एक #youtube चैनल द्वारा दावा किया जा रहा है कि कन्याओं को 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ₹2000 की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।#PIBFactCheck
▶️यह दावा #फ़र्ज़ी है
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है pic.twitter.com/l5KuAX4tYw
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 7, 2021
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा किये गए फैक्ट चेक में यह पता चला है कि इस वीडियो के सारे दावे झूठे है. तथ्यों की जांच से पता चला है कि वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा फर्जी है. पीआईबी ने आगे स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.
सरकार और उसकी विभिन्न एजेंसियों ने इस तरह की फर्जी और भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ बार-बार लोगों को आगाह किया है. लोगों को सलाह दी जाती है कि किसी भी योजना के संबंध में केवल अधिकारिक बयानों या सत्यापित स्रोतों द्वारा दी गई जानकारी पर भरोसा करें. साथ ही यह भी सलाह दी जाती है कि वे ऐसे किसी भी दावे को सच मानने और सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले एक बार जरुर क्रॉस-चेक करें.
Fact check
'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' के तहत लड़कियों को मिलेंगे 2 हजार रुपये
यह दावा फर्ज़ी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.